तुर्की के शहर इंस्ताबुल में लापता हुए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी का सिर काट लिया गया है. सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जरूरी दस्तावेज लेने घुसे खशोगी को पहले यातना दी गई और फिर उनका गला काट लिया गया. तुर्की के सरकार समर्थक दैनिक अखबार येनि सफक ने खबर दी है कि उसने खशोगी की हत्या का ऑडियो सुना है.
पहले भरपूर यातना फिर सिर धड़ से अलग कर दिया गया
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक येनि सफक ने कहा है कि हत्यारों ने पहले खशोगी को पूछताछ के दौरान यातना दी. पहले उनकी अंगुली काटी गई और फिर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. अखबार ने दावा किया है उसके पास उसकी रिकार्डिंग है.
सऊदी अरब के पत्रकार और वाशिंगटन पोस्ट के कॉलमनिस्ट खशोगी 2 अक्टूबर को अपनी शादी के लिए जरूरी दस्तावेज लेने के लिए इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गए थे. इसके बाद उनका पता नहीं चल पाया था. कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बन सलमान की नीतियों की आलोचना करने की वजह से उनकी हत्या की गई है.
वाशिंगटन पोस्ट ने भी पहले अनाम अमेरिकी और तुर्क अधिकारियों के हवाले से ऑडियो-वीडियो का जिक्र किया था जो वाणिज्य दूतावास के भीतर खाशोगी की हत्या और फिर शव के टुकड़े कर दिए जाने को साबित करते हैं.
लेकिन यह पहली बार है जब तुर्की के मीडिया ने टेप सुनने का दावा किया है. सरकार समर्थक अखबार सबाह ने खबर दी थी कि खाशोगी की एपल वॉच ने उनसे पूछताछ, यातना और हत्या की घटना को रिकॉर्ड कर लिया.
हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस बात की संभावना नहीं है कि घड़ी घटनाओं को इस तरह रिकॉर्ड कर सकती है जैसे कि चीजों के बारे में बताया जा रहा है. येनी सफक के अनुसार खाशोगी को यातना के दौरान एक टेप में इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूत मोहम्मद अल ओतैबी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘यह काम बाहर करो. आप मुझे परेशानी में डालने
सफक ने खबर दी कि एक अन्य टेप में एक अज्ञात व्यक्ति ओतैबी से यह कहते सुनाई देता है, ‘यदि तुम जिंदा रहना चाहते हो तो जब तुम सऊदी अरब आओ तो चुप रहना.’ अखबार ने यह नहीं बताया कि ये टेप किस तरह सामने आए और उसे कैसे हासिल हुए.
ये भी पढ़ें : इस मशहूर जर्नलिस्ट के गायब होने पर तूफान क्यों? समझें 6 कार्ड में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)