ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कांग्रेस ने पीएम और बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद’ 

संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ पीएम मोदी और बीजेपी सांसदों का उपवास

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद'

बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद ठप रहने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के उपवास को कांग्रेस ने ‘‘हास्यास्पद” करार दिया है. देशभर में बीजेपी सांसदों के उपवास करने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘फासीवादी बीजेपी द्वारा हास्यास्पद उपवास.''

सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने ‘‘जुमलों और राग अलापने'' से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री ‘‘जन की बात'' (जनता की बात) कब करेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया , ‘‘राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिये मीडिया मैनेजमेंट और टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद, प्रधानमंत्री /बीजेपी क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे ‘जन की बात' करना कब शुरू करेंगे ?''

सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘अब जुमला उपवास भी एक घंटे में ख़त्म. ओह ! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.'' सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ #उपवासकाजुमला ' का इस्तेमाल किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज होने वाले उपवास को उन्होंने कल ‘‘ एक नाटक '' और ‘‘ फोटो खिंचवाने का स्वांग '' करार दिया था.

12:35 PM , 12 Apr

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु का उपवास

संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ पीएम मोदी और बीजेपी सांसदों का उपवास
दिल्ली में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और सांसद मीनाक्षी लेखी
(फोटोः @SureshPrabu)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:24 PM , 12 Apr

कर्नाटक में धरने पर बैठे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

0
11:39 AM , 12 Apr

विपक्ष के खिलाफ उपवास पर बैठे दिल्ली के सांसद

  • 01/03
    ईस्ट दिल्ली से सांसद महेश गिरी भी उपवास पर बैठे(फोटोः Delhi BJP)
  • 02/03
    उत्तम नगर में उपवास पर बैठे प्रवेश साहिब सिंह(फोटोः Delhi BJP)
  • 03/03
    दिल्ली के शास्त्री पार्क में उपवास पर बैठे सांसद मनोज तिवारी(फोटोः Delhi BJP)
9:01 AM , 12 Apr

संसद में काम न होने को लेकर उपवास रखेंगे दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद

संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसद उपवास करेंगे. तिवारी हालांकि अपने उपवास को आगे बढ़ाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे.

इससे पहले तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी. शास्त्री पार्क के मुख्य चौक पर तिवारी के साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपवास करेंगे. दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि देशभर में बीजेपी सांसद अपने - अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Apr 2018, 9:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×