कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद'
बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद ठप रहने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के उपवास को कांग्रेस ने ‘‘हास्यास्पद” करार दिया है. देशभर में बीजेपी सांसदों के उपवास करने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘फासीवादी बीजेपी द्वारा हास्यास्पद उपवास.''
सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने ‘‘जुमलों और राग अलापने'' से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री ‘‘जन की बात'' (जनता की बात) कब करेंगे.
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया , ‘‘राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिये मीडिया मैनेजमेंट और टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद, प्रधानमंत्री /बीजेपी क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे ‘जन की बात' करना कब शुरू करेंगे ?''
सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘अब जुमला उपवास भी एक घंटे में ख़त्म. ओह ! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.'' सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ #उपवासकाजुमला ' का इस्तेमाल किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज होने वाले उपवास को उन्होंने कल ‘‘ एक नाटक '' और ‘‘ फोटो खिंचवाने का स्वांग '' करार दिया था.
विपक्ष के खिलाफ उपवास पर बैठे दिल्ली के सांसद
- 01/03ईस्ट दिल्ली से सांसद महेश गिरी भी उपवास पर बैठे(फोटोः Delhi BJP)
- 02/03उत्तम नगर में उपवास पर बैठे प्रवेश साहिब सिंह(फोटोः Delhi BJP)
- 03/03दिल्ली के शास्त्री पार्क में उपवास पर बैठे सांसद मनोज तिवारी(फोटोः Delhi BJP)
संसद में काम न होने को लेकर उपवास रखेंगे दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद
संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसद उपवास करेंगे. तिवारी हालांकि अपने उपवास को आगे बढ़ाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे.
इससे पहले तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी. शास्त्री पार्क के मुख्य चौक पर तिवारी के साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपवास करेंगे. दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि देशभर में बीजेपी सांसद अपने - अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे.