ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्रामः नमाज वाली जगह पर गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने 5 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 12 में खुले में नमाज अदा करने को लेकर पिछले कई हफ्तों से विवाद जारी है. अब इस विवाद में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) भी कूद पड़े हैं. मिश्रा ने कहा है कि नमाज वाली जगह पर वह गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया गोवर्धन पूजा का आयोजन

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे 22 हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर 12 के नमाज स्थल पर गोवर्धन पूजा करने का ऐलान किया है. यह पूजा शुक्रवार यानी 5 नंवबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी.

कपिल मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा, मैं इस मुहिम का समर्थन करता हूं. उनकी मांगें जायज हैं. यह नागरिकों को मुक्त सड़कों का अधिकार है. किसी को भी हर हफ्ते सड़क जाम करने का अधिकार नहीं है.''

इस कार्यक्रम में हिंदूवादी संगठनों ने अपने बयान की वजह से अकसर विवादों में रहने वाले डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद को भी आमंत्रित किया है. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई है.

काफी दिनों से नमाज को लेकर विवाद

गौरतलब है कि गुरुग्राम में सार्वजनिक जगह पर नमाज को लेकर दक्षिणपंथी संगठन और स्थानीय नागरिक लंबे वक्त से विरोध जता रहे हैं.

खासकर सेक्टर 12 में पिछले कुछ हफ्तों से हर शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा में नमाज अदा करवाई जा रही है. 29 अक्टूबर को नमाज का विरोध कर रहे 25 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जगहों पर नमाज की अनुमति वापस ले चुका है प्रशासन

नवंबर को गुरुग्राम में प्रशासन ने 8 जगहों पर खुले में नमाज करने की परमिशन वापस ले ली थी. ये 8 जगहें थीं- सेक्टर 49 में बंगाली बस्ती, डीएलएफ फएज 3 का वी ब्लॉक, सूरत नगर फेज 1, खेड़की माजरा गांव का बाहरी इलाका, दौलताबाद का बाहरी इलाका, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के पास, डीएलएफ स्कॉयर टाउन के पास और नखरोला रोड से रामपुर गांव तक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×