कठुआ गैंगरेप केस के आरोपियों के बचाव में रैली करने वाले बीजेपी के 2 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में नया सियासी तूफान मचता दिखाई दे रहा है. जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.
हालांकि, ANI के सूत्रों के मुताबिक, ये कैबिनेट में फेरबदल की कवायद है. नए मंत्रियों को शामिल करने के लिए बीजेपी के सारे मंत्री इस्तीफा देंगे.
फेरबदल 20 अप्रैल को होने की संभावना है.
बीजेपी कोटे से मंत्रियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने-अपने इस्तीफे की पेशकश की है. अब इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा को ही लेना है.
बता दें, इससे पहले कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या करने के मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होने वाले बीजेपी के 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले मंत्री चंदर प्रकाश गंगा के पास उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, और लाल सिंह के पास वन विभाग था.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले पीडीपी-बीजेपी कैबिनेट में बीजेपी कोटे से कुल 9 मंत्री हैं. 2015 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पीडीपी के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)