उत्तर प्रदेश के बिथरी चैनपुर (बरेली) से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की शादी का मामला अब एक अलग शक्ल लेता नजर आ रहा है. राजेश मिश्रा ने कहा है कि अगर बेटी साक्षी के विवाह को लेकर उन्हें ज्यादा परेशान किया गया, तो वो अपनी पत्नी के साथ खुदकुशी कर लेंगे. उधर, उनकी बेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा के लिए अर्जी दाखिल की है.
दरअसल, विधायक की बेटी साक्षी ने एक दलित युवक के साथ शादी करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए मैसेज दे रही हैं. 12 जुलाई को एक न्यूज चैनल ने इस दंपति और बीजेपी विधायक से बात की, तो पूरा मामला सबके सामने आ गया.
न्यूज चैनल पर पिता ने दी धमकी
विधायक राजेश मिश्रा ने चैनल पर लोगों से अपील की कि उन्हें और परेशान नहीं किया जाए. चैनल पर राजेश मिश्रा ने अपनी बेटी से कहा, ''जहां भी रहो, खुश रहो. अब मुझे कोई मतलब नहीं. आप सबने ज्यादा परेशान किया, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.''
राजेश मिश्रा ने बताया कि मीडिया में चल रही खबरों से उनकी पत्नी भी बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इतनी दुखी हैं कि दवा लेना भी छोड़ दिया है, वे अपनी जान दे देंगी.
MLA की बेटी साक्षी ने अदालत से मांगी सुरक्षा
इस बीच, विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इन दोनों ने पति-पत्नी के रूप में जीवन जीने के लिए कोर्ट से सुरक्षा मांग है.
साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार की इस याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस वाईके श्रीवास्तव ने 15 जुलाई की तारीख तय की, क्योंकि 12 जुलाई को सुनवाई के वक्त साक्षी और उनके पति अदालत में मौजूद नहीं थे.
याचिका में साक्षी और अजितेश ने सुरक्षा की मांग के लिए यह दलील दी है कि उनकी शादी से साक्षी के पिता नाखुश हैं, क्योंकि साक्षी एक ब्राह्मण है, जबकि अजितेश जाति से दलित, इसलिए साक्षी के पिता से उनकी जान को खतरा है.
याचिका में अदालत से गुहार लगाई गई है कि पुलिस या राजेश मिश्रा उनके शांतिपूर्ण जीवन में खलल न डालें, क्योंकि दोनों ही बालिग हैं और इन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है.
बता दें कि इन दिनों साक्षी मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें साक्षी इस शादी को लेकर अपनी बात रख रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने बीते 4 जुलाई को प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर बेगम सराय स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर में अजितेश कुमार नाम के शख्स के साथ शादी कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, साहित्याचार्य विश्वपति शुक्ल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में पूरी कराई थीं. शादी के बाद से साक्षी और अजितेश अपने घर नहीं पहुंचे हैं.
इस बीच साक्षी ने एक वीडियो जारी कर अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया था. साक्षी और उनके पति अजितेश ने वीडियो में बरेली के कप्तान से सुरक्षा भी मांगी थी.
MLA ने लेटर में लिखा था- वो बालिग है,जहां मर्जी शादी करे
इससे पहले, बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ने अपनी बेटी की शादी के मामले पर एक लेटर जारी किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी को उनसे और उनके परिवार से कोई खतरा नहीं है.
विधायक ने लेटर में कहा कि वह और उनका परिवार अपने काम में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा में जनता का काम कर रहे हैं और पार्टी (बीजेपी) का अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी तरफ से किसी को भी खतरा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)