ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- विकास ही एजेंडा 

संकल्प पत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने बीजेपी सरकार के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास के बारे में बात की.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. वित्त मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी अरुण जेटली ने ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए कहा कि गुजरात को एक रखना और हर वर्ग की चिंता करना ही हमारी कोशिश है.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण से कांग्रेस का ही नुकसान होगा.

जरूर पढ़ें- गुजरात के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र, मंगलसूत्र मिलेगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वे संवैधानिक तौर पर मुमकिन नहीं है. क्योंकि 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देना संभव नहीं है.
अरुण जेटली
गुजरात में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 182 हैं. वहां मतदान दो चरणों में होगा.सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 89 निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में मतदान किया जाएगा. जबकि मध्य और उत्तरी क्षेत्र में बाकी 93 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा.राज्य में मतदान का दूसरा चरण 14 दिसंबर को होने वाला है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.  
0

संकल्प पत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने बीजेपी सरकार के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात की जीडीपी देश के किसी भी राज्य से अधिक रही है. बीते 5 सालों में ये 10 फीसदी के करीब रही है, जो देश के बड़े राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है.

कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर अव्यावहारिक बात कही है, जो लागू नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सूबे में जाति की राजनीति करना चाहती है, जो गुजरात के विकास के लिए सही नहीं होगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उन्हीं योजनाओं को शामिल किया है, जो उनकी पार्टी पहले से ही चला रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×