सोशल मीडिया रिसर्चर्स ने पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विमर्श, एक महीने बाद ही आत्महत्या से "हत्या और साजिश" में बदल गया था.
जोयोजीत पाल, स्येदा जैनाब अकबर, अंकुर शर्मा, हिमानी नेगी और अनमोल पांडा ने इस पेपर को लिखा है. उन्होंने इसके लिए न्यूज चैनल्स के यू ट्यूब पेज, राजनेताओं, पत्रकारों, प्रभावशाली लोगों और मीडिया हाउस के हैशटैग और ट्वीट खंगाले.
इनमें पता चला कि बीजेपी से जुड़े लोगों ने अपने ट्वीट्स में किसी भी दूसरे पक्ष की तुलना में मर्डर शब्द का ज्यादा इस्तेमाल किया.
यह अध्ययन 14 जून (सुशांत की मौत का दिन) से 12 सितंबर के बीच की अवधि में की गई है. इसके लिए 2000 पत्रकारों और मीडिया हाउस, 7,818 राजनेताओं के ट्वीट्स का अध्ययन किया गया. साथ में 7,171 यू ट्यूब वीडियो को भी खंगाला गया.
अध्ययन में पता चला कि राजनेताओं ने अपने ट्वीट में रिया चक्रवर्ती का नाम जमकर इस्तेमाल किया, इसके बाद CBI, पत्रकार अरनब गोस्वामी और एक्टर कंगना रनौत के नाम का इस्तेमाल हुआ.
यहां जानिए सर्वे से जुड़ी खास बातें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)