ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉबी कटारिया मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, अब तक क्या-क्या आरोप लगे?

Bobby Kataria Profile: बॉबी कटारिया गुरुग्राम स्थित एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बॉडीबिल्डर और व्यवसायी है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को 27 मई, सोमवार को गुड़गांव पुलिस ने धोखाधड़ी और मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी गुड़गांव पुलिस ने मंगलवार (28 मई) की रात को दी. बॉबी कटारिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर के दो लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि कटरिया ने विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर उनसे 4 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के दो लोगों को बॉबी कटारिया ने यूएई भेजने का वादा करके कथित तौर पर ठगा. एक अधिकारी ने बताया,

"पीड़ितों ने इस काम के लिए कटरिया को 4-5 लाख रुपए दिए. 28 मार्च को यूएई के बजाय उन्हें दक्षिण-पूर्व एशियाई देश, लाओस भेज दिया गया. यहां उन्हें एक फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया गया. यहां दोनों के पासपोर्ट छिन लिए गए"

अधिकारी के अनुसार, एक व्यक्ति दो- तीन दिन बाद मौका देख कॉल सेंटर से भाग निकला और देश में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया. दूतावास के मदद से दोनों भारत वापस लौट आएं. भारत आने के बाद दोनों व्यक्तियों ने बॉबी कटारिया के खिलाफ बजघेरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मई को बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 420 (धोखाधड़ी), 370 (लोगों की तस्करी) और 364 (हत्या के लिए अपहरण) और उत्प्रवास अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने गुरूग्राम सेक्टर 109 स्थित कटारिया के कार्यलय से उसको गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी में बॉबी कटारिया के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. मामले कि जांच जारी है.

बॉबी कटारिया के संपर्क में कैसे आए व्यक्ति?

पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए कटारिया के संपर्क में आए थे. एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें कथित तौर पर विदेश में नौकरी की पेशकश की गई थी. यह विज्ञापन बॉबी कटारिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. व्यक्ति ने अपने दोस्ट के साथ कटारिया से संपर्क किया और उन्हें गुरुग्राम मॉल में उसके कार्यालय में मिलने के लिए कहा गया. आरोप है कि यहीं से उनको ठगे जाने का सिलसिला शुरू हो गया.

बॉबी कटारिया एमबीके ग्लोबल कंसल्टेंसी (MBK Global Consultancy) नामक एक कंसल्टेंसी सर्विस चलाता है.

कौन है बॉबी कटारिया?

बॉबी कटारिया का असली नाम बलवंत सिंह कटारिया है. IMDb पेज के मुताबिक, कटारिया गुरुग्राम स्थित एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बॉडीबिल्डर और व्यवसायी है. हरियाणा के बसई गांव के रहने वाले कटारिया गुड़गांव स्थित गैर सरकारी संगठन युवा एकता फाउंडेशन के संस्थापक हैं.

बॉबी कटारिया के लिंक्डइन प्रोफाइल में बताया गया है कि वो लॉ ग्रेजुएट है और वे ऑल-टाइम इवेंट्स और स्टेट रिकॉर्ड होल्डिंग पावरलिफ्टर भी हैं. वहीं कटारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट कि बात करें तो उसे 3.5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फिलहाल उनका इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट एक्टिव नहीं है.

बॉबी कटारिया ने अपने फेसबुक पेज पर कई वीडियो शेयर की है. जिसमें से ज्यादातर वीडियो में उन्हें रूस में नौकरी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए और साथ ही अपने क्लाइंट के लिए कथित तौर पर कनाडा के वीजा हासिल करने वाली सक्सेस स्टोरी बयां करते हुए देखा जा सकता है.

 बॉबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता

  • साल, 2022 में सोशल मीडिया पर एक महिला के बारे में कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करने उसे धमकाने के आरोप में बॉबी कटारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

  • उसी वर्ष स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में स्मोकिंग करने के आरोप में पुलिस ने कटरिया को गिरफ्तार किया था.

  • अगस्त 2022 में, कटारिया ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक पब्लिक प्लेस पर शराब पीते और रोड ब्लॉक किए नजर आ रहा था. जिसके बाद देहरादून की एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×