इराक में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथों मारे गए भारतीय नागरिकों के शव भारत आ गए हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक से 38 भारतीयों के शवों को लेकर अमृतसर लौट आए हैं. मारे गए 39 लोगों में 27 पंजाब से थे.
इराक में मारे गए भारतीयों के शव वापस लाने के बाद विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मीडिया से बात की
वीके सिंह ने दी शवों को सलामी
उत्तरी इराक में ताबूतों को विमान में चढ़ाये जाने पर भारत के विदेश राज्य मंत्री वी के. सिंह ने उन्हें सलामी दी. सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार के रुख को जाहिर किया. आईएस को ‘‘बेहद क्रूर संगठन'' बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.''
बता दें कि साल 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर कब्जा करने के तुरंत बाद आईएस ने इन मजदूरों को अगवा कर लिया था.
सुषमा स्वराज ने संसद से दी थी जानकारी
इराक के मोसुल से अगवा किए गए सभी 39 भारतीय मारे गए हैं. इन भारतीयों की हत्या कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ने की है. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में दी. सुषमा स्वराज ने बताया कि आईएसआईएस द्वारा अगवा किए गए सभी 39 भारतीयों के शव बदोस में एक साथ एक पहाड़ में दफनाए गए थे.
बता दें कि जून 2014 में ईराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों को अगवा कर लिया था. इनमें से एक वहां से भाग निकला था.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)