ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक से 38 भारतीयों के शव लेकर अमृतसर लौटे वी.के सिंह 

इराक में आईएस आतंकियों के हाथों मारे गए थे 39 भारतीय

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इराक में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथों मारे गए भारतीय नागरिकों के शव भारत आ गए हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक से 38 भारतीयों के शवों को लेकर अमृतसर लौट आए हैं. मारे गए 39 लोगों में 27 पंजाब से थे.

इराक में मारे गए भारतीयों के शव वापस लाने के बाद विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मीडिया से बात की

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीके सिंह ने दी शवों को सलामी

उत्तरी इराक में ताबूतों को विमान में चढ़ाये जाने पर भारत के विदेश राज्य मंत्री वी के. सिंह ने उन्हें सलामी दी. सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार के रुख को जाहिर किया. आईएस को ‘‘बेहद क्रूर संगठन'' बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.''

बता दें कि साल 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर कब्जा करने के तुरंत बाद आईएस ने इन मजदूरों को अगवा कर लिया था.

सुषमा स्वराज ने संसद से दी थी जानकारी

इराक के मोसुल से अगवा किए गए सभी 39 भारतीय मारे गए हैं. इन भारतीयों की हत्या कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ने की है. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में दी. सुषमा स्वराज ने बताया कि आईएसआईएस द्वारा अगवा किए गए सभी 39 भारतीयों के शव बदोस में एक साथ एक पहाड़ में दफनाए गए थे.

बता दें कि जून 2014 में ईराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों को अगवा कर लिया था. इनमें से एक वहां से भाग निकला था.

ये भी पढ़ें-

मोसुल में उन 40 भारतीयों के साथ क्या हुआ था?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×