धूमधाम से मनाया गया 'नवाब' तैमूर का पहला जन्मदिन
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के सबसे छोटे 'नवाब' तैमूर अली खान का पहला जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. तैमूर ने अपने माता-पिता, मौसी करिश्मा कपूर, कजन भाई-बहन और दादी के साथ हरियाणा के पटौदी पैलेस में नवाबी स्टाइल में अपना पहला जन्मदिन मनाया.
तैमूर के सोशल मीडिया पर काफी फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर तैमूर के बर्थडे की फोटो काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में स्काई ब्लू कलर का बर्थडे केक दिखाई दे रहा है और इस पर एक साल की कैंडल भी लगी हुई है. वहीं तैमूर व्हाइट कलर की शर्ट और डेनिम ब्लू जींस पहने हुए हैं.
10 साल बाद इम्तियाज संग काम करेंगे शाहिद
एक्टर शाहिद कपूर फिल्म 'जब वी मेट' के निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं. शाहिद करीब 10 साल बाद इम्तियाज के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "हम जल्द ही कुछ करने जा रहे हैं और इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि इम्तियाज अद्भुत निर्देशक हैं."
उन्होंने कहा, "हमने एक फिल्म बनाई थी, जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रहा था और वो भी अपने करियर की शुरुआत में थे. जब वी मेट मेरी जिंदगी की एक खास फिल्म रही है और उस व्यक्ति के साथ काम करना जिसने मुझे आदित्य कश्यप जैसी भूमिका दी, अद्भुत होने वाला है."
शादी के लिए सही व्यक्ति की तलाश: प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह सही व्यक्ति की तलाश में हैं. इसके साथ उनका कहना है कि शादी योजना से नहीं होती. जी सिने अवॉर्ड इवेंट में आईं प्रियंका से मीडिया ने शादी के बारे में पूछा? इस पर उन्होंने कहा, "शादी योजना से नहीं होती. आपको अपने लिए सही व्यक्ति की तलाश की जरूरत होती है. अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी. मैं अब भी ऐसे शख्स की तलाश में हूं."
बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने पुष्टि की है कि उन्हें राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं.
यूट्यूब पर देखिए अरविंद केजरीवाल की फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन'
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आम आदमी पार्टी (आप) के जन्म और अरविंद केजरीवाल के संघर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन' यूट्यूब पर रिलीज हो गई है.
फिल्म की सह-निदेशक खुशबू रांका ने एक बयान में कहा, "हमें बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट से प्रस्ताव आए थे, लेकिन हमने इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का निर्णय लिया, ताकि ये ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. हम चाहते थे कि दर्शक मुफ्त में इस सिनेमा का आनंद उठाएं."
बता दें, सिनेमाघरों में ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन' भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के उदय की कहानी बताती है, जिससे आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था.
शाहरुख को पछाड़कर कोहली बने नंबर-1 ब्रांड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में बॉलीबुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ा है. राइज ऑफ द मिलेनियल्स (इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड्स) ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है. कोहली के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस सूची में टॉप रैकिंग हासिल की है.
प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं कॉरपोरेट फाइनेंस परामर्शदाता-डेफ एंड फेल्प्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण गुप्ता ने कहा, "जब से हमने अपनी रैकिंग प्रकाशित करनी शुरू की है, तब से पहली बार शाहरुख खान टॉप रैकिंग से फिसले हैं और उनकी जगह विराट कोहली ने ली है. अब कोहली ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ब्रांड्स की पहली पसंद बन गए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)