3 अगस्त को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 66वीं फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इस एग्जाम में सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने टॉप किया है. इसके अलावा अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर हैं. BPSC 66वीं में टॉपर रहे सुधीर कुमार वैशाली जिले के महुआ के रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि उनकी इस बड़ी सफलता का क्या राज है.
शॉर्टकट से नहीं मिलती सफलता
सुधीर कुमार का कहना है कि सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती. सामान्य ज्ञान वाले किताबों के भरोसे ही नहीं रहना चाहिए, क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है. सुधीर ने महुआ के एक प्राइवेट स्कूल से मैट्रिक की इसके बाद बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास की. इसके साथ ही उन्होंने जेईई भी क्वॉलिफाई कर लिया है.
सुधीर ने सिविल इंजीनियरिंग में आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) से स्नातक की डिग्री हासिल की, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए. उन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर ली है.
बता दें कि सुधीर के पिता वीरेंद्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं, जबकि मां प्रमिला कुमारी राजापकड़ में एएनएम हैं. उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं. सुधीर ने बताया कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं.
बीपीएससी टॉपर्स की लिस्ट
सुधीर कुमार -वैशाली
अमर्त्य कुमार आदर्श- अरवल
आयुष कृष्णा- मुजफ्फरपुर
सदानंद कुमार- पूर्वी चंपारण
विनय कुमार रंजन -पटना
मोनिका श्रीवास्तव-औरंगाबाद
सिद्धांत कुमार- पटना
अंकित सिन्हा -औरंगाबाद
ब्रजेश कुमार-अररिया
अंकित कुमार- नालंदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)