ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालासोर रेल हादसे में 288 की मौत, दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम जारी

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Latest and Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या 900 के पार है. प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो गए हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

स्नैपशॉट
  • ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत, 900+ घायल

  • PM मोदी ओडिशा के लिए रवाना, ट्रेन हादसे वाली जगह का करेंगे दौरा

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल का किया दौरा

  • ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद CM नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे

  • ट्रेन हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10 लाख

11:45 PM , 03 Jun

पीएम मोदी ने दुनिया भर के नेताओं का जताया आभार

Odisha Train Accident: ओडिश में रेल हादसे पर दुनिया भर के नेताओं ने अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं. उनके दयालु शब्द शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देंगे. उनके समर्थन के लिए आभार."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:45 PM , 03 Jun

बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम जारी

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम जारी है, जिसमें 1000 से अधिक कर्मचारी अथक परिश्रम कर रहे हैं. वर्तमान में, शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेनें, 3-4 रेलवे और सड़क क्रेन तैनात की गई हैं: रेल मंत्रालय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:33 PM , 03 Jun

Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए लोगों द्वारा रक्तदान करने के लिए आगे आने की पीएम ने प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के लोगों द्वारा दिखाया गया साहस और करुणा वास्तव में प्रेरणादायक है. जैसे ही ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना हुई, लोग बचाव कार्यों में मदद करने में जुट गए. कई लोग रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े हैं."

11:31 PM , 03 Jun

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बचाव अभियान में लगी टीमों के सभी सदस्यों की सराहना की

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Jun 2023, 7:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×