ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSF-PAK रेंजर्स मीटिंग: भारत ने उठाया जम्मू में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों का मुद्दा

मीटिंग अंतरराष्ट्रीय सीमा पर Pakistan Rangers के अनुरोध पर बुलाई गई थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने 25 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) और पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) के बीच सेक्टर कमांड लेवल की बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी अथॉरिटी द्वारा संचालित ड्रोन गतिविधियों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह मीटिंग सुचेतगढ़ इलाके के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर बुलाई गई थी. फैसला लिया गया कि जब भी जरूरत पड़े फील्ड कमांडरों के बीच तत्काल बातचीत को फिर से शुरू किया जाए ताकि परिचालन संबंधित मामलों को सुलझाया जा सके.

उन्होंने कहा कि दोनों सीमा बलों के कमांडरों ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें बीएसएफ ने अपनी तरफ से पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधियों ,आतंकवादी गतिविधियों, सीमा पार सुरंगों की खुदाई और सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर खासा जोर दिया.

0
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान अथॉरिटी की ड्रोन गतिविधियों को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. बता दें कि हाल में जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मदद से घुसपैठ की गतिविधियों में खासी बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर 27 जून को हुए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन की मदद से हमले के बाद.

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला

27 जून को हुआ जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमला पहली बार था जब भारत के किसी एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई थी. हालांकि एयरफोर्स के मुताबिक विस्फोट हल्का था ,जिसमें 2 जवान जख्मी हुए थे.

यहां तक कि 23 जुलाई को भी जम्मू के निकट कानाचक में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 किलो वजनी इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.बीएसएफ के मुताबिक 2019 से अब तक पाकिस्तान से लगे भारतीय क्षेत्रों में 325 से अधिक ड्रोन देखे गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×