ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का आरोपी फौजी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव इलाके में कथित गोकशी के शक में 3 दिसंबर को हिंसा शुरू हो गई.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फौजी जीतू को शुक्रवार देर रात सोपोर से गिरफ्तार किया गया. सेना ने उसे एसटीएफ के हवाले कर दिया है. एसटीएफ की टीम उसे लेकर दिल्ली रवाना हो चुकी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के दौरान वीडियो में जीतू सुबोध सिंह के करीब खड़ा नजर आ रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव इलाके में कथित गोकशी के शक में 3 दिसंबर को हिंसा शुरू हो गई. भीड़ ने पुलिस पर हमला किया. जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का कत्ल कर दिया गया.

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के ड्राइवर जो उस घटना के वक्त उनके साथ थे और अपनी जान बचा कर मौका-ए-वारदात से निकल आये थे उन्होंने बताया था कि जब सुबोध कुमार बाउंड्री की तरफ गिरे थे, तब मैंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हें उठाकर गाड़ी में डाला. लेकिन जैसे ही गाड़ी लेकर आगे बढ़े सैकड़ों की भीड़ सामने आ गई. भीड़ से लोगों की आवाजें आईं कि पकड़ लो मारो-मारो इन्हें. जिसके बाद सभी लोग भागने लगे. मैंने भी अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगाई और गन्ने के खेत की तरफ भाग गया.

बुलंदशहर: ‘मारो, बंदूक छीन लो’,शहीद इंस्पेक्टर पर हमले का वीडियो

बुलंदशहर हिंसा मामले में गुरुवार को सीएम योगी से सुबोध सिंह के परिवार की मुलाकात की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×