ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुराड़ी: 11 मौतों के पीछे क्या है राज? दरवाजे, खिड़की, पाइप सब 11

घर में खिड़की, ग्रिल और कई ऐसी चीजें है, जो 11 की संख्या में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के बुराड़ी में हुए 11 लोगों की मौत की मिस्ट्री सुलझ नहीं रही है. इस मामले में एक के बाद एक कई नए एंगल निकलकर सामने आ रहे है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है कि 11 अंक का इस घर के साथ काफी गजब का कनेक्शन दिख रहा है.

घर में खिड़की, ग्रिल और कई ऐसी चीजें है, जो 11 की संख्या में है. इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि ये महज इत्तेफाक है या एक सोची समझी प्लानिंग के तहत ऐसा किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीवार पर 11 पाइप

मृतक परिवार के घर के पीछे दीवार पर 11 पाइप मिले हैं. खबरों के मुताबिक, इन पाइप को इस्तेमाल के लिए नहीं लगाया गया है. इसलिए इन पाइपों को भी मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा घर की दीवार में लगे 11 पाइपों में से 7 मुड़े है और 4 सीधे है. वहीं मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं.

आसपास रहने वालों ने दावा किया है कि इस घर की एक तरफ की दीवार पर लगे 11 पाइपों का ‘‘गुप्त अर्थ ‘’ है. स्थानीय लोगों का दावा है कि ‘‘मृतकों की आत्माओं के लिये’’ 11 पाइप लगाये गये थे. हालांकि पुलिस ने पाइपों और मौतों के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है.

11 एंगल का रोशनदान

घर के रोशनदान में भी 11 एंगल का इस्तेमाल किया गया है. इसी रोशनदान के जाल पर 9 लोगों की लाशें लटकी मिली थी.

घर में 11 खिड़कियां

11 अंकों का कनेक्शन घर की खिड़कियों के साथ भी है. जांच में जुटी पुलिस को घर के अंदर 11 खिड़कियां मिली है.

एंट्री गेट पर 11 रॉड

घर के एंट्री गेट पर जो ग्रिल लगा हुआ है. उसमें भी 11 रॉड का इस्तेमाल किया गया है.

कंस्ट्रक्शन में भी 11 का कनेक्शन

घर की ऊपरी मंजिल पर पिछले डेढ़ साल से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इसमें भी 11 का कनेक्शन देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- बुराड़ी:11 की मौत का बाबा कनेक्‍शन? रिश्‍तेदार ने कहा-ये मर्डर केस

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घर में खिड़की, ग्रिल और कई ऐसी चीजें है, जो 11 की संख्या में है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवारवालों का अंधविश्वास पर भरोसे से इनकार

घर के फर्श पर मृत पाई गईं नारायण देवी की बेटी सुजाता नागपाल ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह चीजों के बारे में अटकलें लगा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हर दूसरे दिन अपनी मां से बात करती थी. हमारे परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. हम शिक्षित परिवार के लोग हैं और बाबा जैसी चीजों में यकीन नहीं करते. यह खुदकुशी का मामला नहीं है. गलत जानकारी फैलायी जा रही है. "

वहीं इस परिवार के एक अन्य रिश्तेदार दिनेश ने कहां, मुझे मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा नहीं है. ये लोग कभी भी किसी बाबा के संपर्क में नहीं थे. हो सकता है कि पाइप का इस्तेमाल वेंटिलेशन के लिए किया गया होगा. इसका किसी भी तरह के अंधविश्वास से कोई लेना देना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×