देश के चार राज्यों में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Byelection) की वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो चुकी है. 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां व महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आने वाले हैं.
पश्चिम बंगाल: आसनसोल, बालीगंज में हुए थे चुनाव
पश्चिम बंगाल उपचुनाव पर लोगों की नजर सबसे ज्यादा है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दो सितारों को मैदान में उतारा है. लोकसभा सीट आसनसोल से टीएमसी ने अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. सिन्हा के सामने बीजेपी की तरफ से अग्निमित्रा पॉल मैदान मे हैं. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस इस लोकसभा सीट से कभी चुनाव नहीं जीती है.
इसके अलावा बालीगंज विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. सुप्रियो का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की केया घोष और लेफ्ट की सायरा शाह हलीम है.
TMC के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने इस सीट से जीत का दावा किया है. पश्चिम बंगाल दीदी और टीएमसी के साथ है.
छत्तीसगढ़: खैरागढ़ सीट
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह की मौत के बाद उपचुनाव हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर लगभग 78 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सत्तारूढ़ कांग्रेस खैरागढ़ के लिए एक नया जिला बनाने के अपने वादे पर भरोसा कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा है कि 16 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा खैरागढ़ से विधायक बनेंगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-चुईखदान-गंडई नाम का नया जिला हकीकत बनेगा.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस सीट पर कोमल जंघेल मैदान में हैं.
महाराष्ट्र: कोल्हापुर
पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट का उपचुनाव काफी सुर्खियों हैं क्योंकि यहां पर महाविकास अघाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. यहां से बीजेपी की ओर से सत्यजीत कदम और कांग्रेस की ओर से जयश्री जाधन मैदान में हैं.
बिहार: बोचहां सीट
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचाहां विधानसभा सीट विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव करवाया गया.
इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की ओर से डॉक्टर गीता देवी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से अमर पासवान मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी ने बोचाहां से तरुण चौधरी और बीजेपी ने बेबी कुमारी और अपना उम्मीदवार बनाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वोटों की गिनती शुरू होने के बाद आरजेडी कैंडीडेट अमर पासवान ने किया अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बोचहां से आज एक अलग मैसेज जाएगा, मैं जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)