ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: बोचहा उपचुनाव में VIP ने की बगावत, सहयोगी BJP के खिलाफ उतारेगी प्रत्याशी

बोचहा विधानसभा सीट VIP विधायक के निधन से खाली हुई थी, जिस पर NDA ने हाल में बीजैपी प्रत्याशी की घोषणा की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले की बोचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शुक्रवार, 18 मार्च को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने नाराजगी जाहिर की है. VIP संस्थापक मुकेश साहनी ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल द्वारा दिए गए तोहफे के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है कि हम निषाद समाज और पूरे अति पिछड़े समाज के हक एवं अधिकारी की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं. यह हक और अधिकार की लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बोचहा विधानसभा सीट VIP विधायक के निधन से खाली हुई थी, जिस पर NDA ने हाल में बीजैपी प्रत्याशी की घोषणा की थी
हमारा संघर्ष जारी रहेगा. निषाद समाज को एससी/एसटी का आरक्षण एवं अति पिछड़ा के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़वाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.
मुकेश साहनी

बीजेपी के इस फैसले पर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रवक्ता ने बीजेपी द्वारा लिए गए फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने परंपराओं की अनदेखी करके बोहचां से उम्मीदवार उतारा है. ये सीट वीआईपी की थी और उसी को मिलनी चाहिए.

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह सीट उनकी पार्टी वीआईपी के कोटे की है. उन्होंने कहा कि बोचहा सीट विधानसभा चुनाव में वीआईपी को मिली थी, जहां से मुसाफिर पासवान जी चुनाव जीते थे.

देव ज्योति ने कहा कि पासवान जी के निधन से यह सीट खाली हुई है, इसकी वजह से इस सीट पर केवल वीआईपी का ही हक है.
0

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी. वीआईपी यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी, जिससे इस सीट पर जीत दर्ज कर स्वर्गीय पासवान जी के सपनों को पूरा किया जा सके."

देव ज्योति ने कहा कि यह एनडीए का दुर्भाग्य है कि बिना घटक दलों से बात किए सहयोगी दलों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए भी ऐसा ही किया गया था, विवश होकर वीआईपी को कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×