ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT मद्रास के छात्रों का विरोध, किया बीफ फेस्ट का आयोजन

आईआईटी मद्रास के 50 से ज्यादा छात्रों ने रविवार की रात को बीफ फेस्टिवल में हिस्सा लिया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल के बाद अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास में बीफ फेस्ट आयोजित किये जाने का मामला सामने आया है. छात्रों ने केंद्र सरकार के पशुबाजार में कत्ल के लिए जानवरों की खरीद-बिक्री के विरोध में ये फेस्टिवल आयोजित किया.

छात्रों का कहना है कि ये एक तरह से इनडायरेक्ट बीफ बैन है. 50 से ज्यादा छात्रों ने रविवार की रात को इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में भी हुआ था विरोध

इससे पहले 27 मई को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ (एसएफआई) ने केरल में त्रिवेंद्रम के यूनिवर्सिटी कॉलेज के बाहर बीफ खाकर विरोध प्रदर्शन किया था. केरल में इसी तरह की घटनाएं कई जगहों पर हुईं.

पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को एक आदेश पारित किया था जिसमें प्रीवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (रेगुलेशन ऑफ लाइवस्टॉक मार्केट्स) नियम को अधिसूचित किया गया था, इसके तहत पुशबाजार में जानवरों को मारने के उद्देश्य से नहीं खरीदा जाएगा.

इस नियम का उद्देश्य साफ है. ये सिर्फ पुशबाजार को रेगुलेट करने के लिए है. इसके तहत बाजार में जानवरों की बिक्री पर नजर रखी जाएगी और मार्केट में पशुओं के वेलफेयर का ध्यान रखा जाएगा. इस नियम के तहत स्थानीय लेवल पर दो सख्त एनिमल मॉनिटरिंग कमेटी और एनिमल मार्केट कमेटी बनाई जाएगी.
हर्षवर्धन, पर्यावरण मंत्री

उन्होंने कहा कि जानवर खरीदने और बेचने वालों को ये सुनिश्चत करना होगा कि इन्हें हत्या के मकसद से न लिया जाए. इसके लिए विक्रेता और खरीदार दोनों को ही एनिमल माक्रेट कमेटी के सदस्य स्रेकेटरी को अंडरटेकिंग देनी होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन जानवरों में बैल, सांड, गाय, भैंस, बछड़े, और ऊंट शामिल है.

(स्रोत: ANI)

यह भी पढ़ें: गोहत्या केस में यूथ कांग्रेस सदस्य सस्पेंड, राहुल ने की थी निंदा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×