एयरसेल मैक्सिस मामले में CBI की नई चार्जशीट में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम दोनों के नाम हैं. इस चार्जशीट में कुल 18 लोगों के नाम हैं, जिसमें कुछ वर्तमान और रिटायर्ड सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं. दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट 31 जुलाई को इस मामले में संज्ञान लेगा. देश के पूर्व वित्तमंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप है.
इससे पहले एयरसेल मैक्सिस मामले में ही 13 जून को ED ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. उस चार्जशीट में भी पी चिदंबरम का जिक्र है था.
क्या है मामला?
आरोप है कि साल 2007 में पी. चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिये एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कथित तौर पर अनियमितताएं हुई. कार्ति पर आरोप है कि इस मामले में उन्हें पैसे मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
चिदंबरम से कई बार ED ने की है पूछताछ
इस केस में चिदंबरम से ED कई बार पूछताछ कर चुकी है. चिदंबरम बार-बार कहते आए हैं कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)