दिल्ली के ख्याला में गुरुवार को जिस अंकित का मर्डर कर दिया गया था, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में अंकित नजर आ रहा है, जिसमें वो सड़क पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा है. ये वीडियो 1 फरवरी की रात 8 बजे का है. इसी दिन रात करीब 9 बजे अंकित का मर्डर हुआ था.
गुरुवार को प्रेम प्रसंग के मामले में दिल्ली के ख्याला में रहने वाले 23 साल के अंकित की गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप, लड़की की मां, पिता और चाचा पर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे. उन्होंने अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था. अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे.
डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई कॉल नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें-
अंकित मर्डर केस | पिता ने मांगा इंसाफ, मजहबी रंग न देने की अपील
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)