ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी थीं साथ,और कौन-कौन थे सवार?

भारतीय वायुसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) क्रैश हो गया है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत सवार थे. खबर के मुताबिक उनकी पत्नी भी इसी हेलिकॉप्टर में साथ में थीं. सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिपिन रावत समेत 14 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि MI 17 V5 चॉपर ने नीलगिरी के सुलूर से उड़ान भरी और वेलिंगटन बेस की ओर जा रही थी और माना जाता है कि दुर्घटना इसी बीच में ही हुई है. दुर्घटना के समय का अभी पता नहीं चल पाया है. भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है कि जनरल रावत इस हेलिकॉप्टर में सवार थे. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

हेलिकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो लिस्ट सामने आई है उसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. साथ में उनके कर्मचारी भी थे. जनरल रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में सवार लोगों में शामिल ये हैं नाम-

  1. मधुलिका रावत

  2. ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर

  3. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

  4. गुरसेवक सिंह (पीएसओ)

  5. जितेंद्र कुमार (पीएसओ)

  6. विवेक कुमार (पीएसओ)

  7. बी साई तेजा (पीएसओ)

  8. हवलदार सतपाल (पीएसओ)

हालांकि कहा जा रहा है कि ये उन यात्रियों की लिस्ट है जिन्होंने पहले दिल्ली से सुलूर की यात्रा की थी. फिलहाल अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है.

बता दें कि क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिस इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो काफी पेड़ पौधों वाला इलाका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×