सरकार ने 34 हाईकोर्ट के जजों के नियुक्ति के लिए हामी भर दी है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि अब जजों की नियुक्ति की कोई फाइल सरकार के पास नहीं है. दरअसल कॉलेजियम ने 77 जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिए थे. बाकी बचे 43 जजों के नाम कॉलेजियम को वापस भेज दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था.
जजों की कमी के वजह से आज कोर्ट को ताला लगाना पड़ रहा है, कर्नाटक हाईकोर्ट में तो पूरा ग्राउंड फ्लोर बंद है. क्यों ना पूरे कोर्ट में ताला लगा दिया जाए और लोगों को न्याय देना बंद कर दिया जाए?
अब 15 नवंबर को कॉलेजियम की मीटिंग होगी. इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: सुप्रीम कोर्ट हत्या हाईकोर्ट
Published: