ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandigarh University: वीडियो कांड में पुलिस को तलाशने होंगे इन 4 सवालों के जवाब

Chandigarh Video Leak: पुलिस ने आरोपी छात्रा के अलावा दो आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में शुक्रवार को हुई घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि कुछ लड़कियों ने हॉस्टल के वॉर्डन से शिकायत की थी कि एक छात्रा द्वारा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. इसके बाद आरोपी छात्रा से पूछताछ की गई और उसने इस बात को कुबूल किया. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन हुए और अब कई छात्राओं को उनके घर वालों ने वापस बुलाना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर हॉस्टल के बाथरुम में लगभग 60 लड़कियों के वीडियो बनाकर इंटरनेट पर लीक किए गए हैं. स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार देर रात पुलिस ने बताया कि ने मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा ने कितने MMS बनाए?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली के शीर्ष पुलिस अधिकारी नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि युवती के फोन से केवल चार वीडियोज मिले हैं. ये सभी वीडियोज उसी लड़की के हैं, जो उसने बॉयफ्रेंड को भेजे थे.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि 'एक मामला सामने आया था कि हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की ने कोई वीडियो बनाया है. इसके बाद एक अफवाह फैल गई कि दूसरी लड़कियों का भी वीडियो बनाया गया है. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसे मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है.

0

क्या आरोपी छात्रा ने पैसे के लिए ये सब किया?

इस केस में पुलिस के सामने ये भी सवाल उठ रहा है कि जिस छात्रा पर वीडियोज बनाने के आरोप लग रहे हैं क्या उसने ये सब पैसे के लिए किया है या फिर कोई और वजह है. क्योंकि अगर आरोपी छात्रा से कुछ लड़कियों की दुश्मनी होती तो, वो सिर्फ उन्ही के वीडियोज बनाती और कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि छात्रा ने कुल 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियोज बनाए हैं. ऐसे में अगर छात्रा ने पैसे के लिए ये सब किया है तो वो पैसे कौन दे रहा था. अगर पैसे के लिए नहीं किया तो कारण क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कांड में कितने लोग शामिल?

वीडियो वायरल होने का मामला आने के बाद आरोपी छात्रा के अलावा शिमला के एक युवक का नाम सामने आया था, लेकिन अब पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है. शुरुआत में आरोपी छात्रा के अलावा सिर्फ एक शख्स का नाम सामने आया था, अब एक और युवक का नाम केस में जुड़ गया है. आशंका जताई जा रही है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

क्या कोई इंटरनेशनल कनेक्शन?

रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी कुछ छात्राओं के पास विदेश से फोन आए हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है. अनजान नंबर से कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि तुम्हारी वीडियोज बनाई गई हैं और वायरल कर दी जाएंगी.

पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई हुई?

इस मामले में अब तक पुलिस ने एक छात्रा के अलावा दो और लड़कों को गिरफ्तार किया है. इसमें शिमला के रहने वाले आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड और बेकरी में काम करने वाला एक अन्य शख्स भी शामिल है.

पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की तरफ से जांच की बात कही है.

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर युवती के फोन से कोई वीडियो डिलीट हुए हैं, तो उन्हें रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह बाथरूम की भी जांच कर रहे हैं, जहां छात्रा ने कथित तौर पर अन्य छात्राओं के वीडियोज बनाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×