Chandrashekhar Azad Attacked: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ 'रावण'के काफिले पर बुधवार (28 जून) को हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद घायल हो गये. हमला उत्तर प्रदेश के सहारपुर स्थित देवबंद में हुआ है. अब चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है.
अखिलेश बोले- यूपी में जंगलराज!
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि यूपी में जंगलराज है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "सहारनपुर के देवबंद में आजाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!
'जाग जाओ सरकार!'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा, "प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!
बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं: समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर हमले की निंदा की और कहा कि बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, "सहारनपुर के देवबंद में आजाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं। यूपी में जंगलराज!"
AAP ने की सख्त कार्रवाई की मांग
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आजाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यूपी में जंगलराज की हकीकत बयां करता है. हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाय."
जानकारी के अनुसार, घटना देवबंद के फ्लाईओवर के नीचे हुई है. भीम आर्मी संस्थापक पर हमला होने के बाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ठीक हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है.
SSP ने कहा, "चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह ठीक हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
इस मामले में चंद्रशेखर आजाद ने कहा, " मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमारी गाड़ी अकेली ही थी. हमारी गाड़ी में कुल 5 लोग थे. हमने यू टर्न ले लिया. फिर मुझे जानकारी नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)