आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के काफिले पर बुधवार 28 जून को हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. ये हमला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद में किया गया.
कार पर चार राउंड की गई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, कार सवार युवकों ने चंद्रशेखर की कार पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक गोली का छर्रा लगने से घायल हो गये. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
"मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमारी गाड़ी अकेली ही थी. हमारी गाड़ी में कुल 5 लोग थे. हमने यू टर्न ले लिया. फिर मुझे जानकारी नहीं है. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है. मुझे इतना याद नहीं है. मुझे घबराहट हुई अचानक. जब गोली चली थी. गोली लगने के बाद मैंने वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया था. एसएसपी सहारनपुर को"चंद्रशेखर आजाद, अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
CHC में कराया गया भर्ती
इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है.
"आधे घंटे पहले, चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."डॉ. विपिन टाडा , SSP, सहारनपुर
विपक्ष सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर है: शिवपाल
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा, "प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!
पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ाई विशेष सतर्कता
बताया जा रहा है कि घटना देवबंद के फ्लाईओवर के नीचे हुई है. भीम आर्मी संस्थापक पर हमला होने के बाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)