ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिलेंडर, टोल, पेंशन, बीमा...सितंबर में क्या-क्या हो रहा है बदलाव?

आपका यमुना एक्सप्रेसवे से अक्सर आना-जाना होता है, तो अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल देना होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Changes from September 1: अगस्त का महीना खत्म हो गया है और सितंबर शुरू होते ही ग्राहकों के लिए काफी कुछ बदल गया है. 1 सितंबर से कई नियमों में बदलाव देखने को मिला है. इंश्योरेंस से लेकर LPG के दाम तक कई चीजों में बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है.

हम आपको बताते हैं कि सितंबर के महीने में आम लोगों को किन-किन चीजों की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में आज से 91.50 रुपये की कटौती की गई है, जिससे आम लोगों को थोड़ा राहत मिलने के आसार हैं. अब 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,976 रुपये के बजाय 1,885 रुपये होगी.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ज्यादा टोल का भुगतान

अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल देना होगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के नए टोल के अनुसार- कार, जीप, वैन और हल्के मोटर व्हिकल के लिए पिछले 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर के मुकाबले अब टोल 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा.

बसों और ट्रकों को 7.90 रुपये के बजाय 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा.

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा

अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसका आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा. सर्किल रेट में 4 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. गाजियाबाद में लंबे समय के बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है और इसे 1 सितंबर से लागू भी कर दिया गया है. मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 58 से सटे इलाके और महंगे हो गए हैं.

राष्ट्रीय पेंशन योजना में बदलाव

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के नियमों में भी बदलाव किया गया है. NPS खाता खोलने के कमीशन का भुगतान अब से प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा. POP में बैंक, एनबीएफसी और अन्य संगठन शामिल होंगे. साथ ही एनपीएस से जुड़े लोगों को रजिस्ट्रेशन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

1 सितंबर से NPS से जुड़े लोगों को 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का कमीशन मिलेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमा एजेंटों के कमीशन में कमी

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सामान्य बीमा फर्मों से एजेंटों के कमीशन को सीमित करने का अनुरोध किया है. अब इसे 20 फीसदी तक सीमित कर दिया जाएगा. पहले यह 30-35 फीसदी था. नया मसौदा सितंबर के मध्य से लागू किया जाएगा. इस बदलाव के बाद लोगों को कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

ऑडी खरीदना महंगा

ऑटोमोबाइल में जर्मनी की दिग्गज कंपनी ऑडी अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसकी 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने सप्लाई चेन लागत और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण वाहन की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×