ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के खिलाफ महिला के आरोपों पर चर्चा, चैनल हेड-संपादक गिरफ्तार

एक पत्रकार को महिला के आरोपों से संबंधित वीडियो करने पर दिल्ली से किया गया गिरफ्तार 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी आदित्यनाथ के ऊपर चर्चा कराना उत्तरप्रदेश के एक स्थानीय चैनल को महंगा पड़ गया. नोएडा के सेक्टर-65 से संचालित हो रहे नेशन लाइव न्यूज चैनल पर योगी आदित्यनाथ के ऊपर एक चर्चा करवाई गई थी. चर्चा के बाद चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है.

आरोप है कि चैनल ने मानहानिकारक आरोपों पर बिना तथ्यों की जांच किए चर्चा करवाई. पुलिस ने चैनल पर बिना लायसेंस चैनल चलाने का भी मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि संबंधित चैनल एक दूसरे चैनल नेटवर्क 10 के लायसेंस पर बिना अनुमति चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला...

पिछले दिनों एक महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेम संबंधों का दावा किया था. मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा था कि वो पिछले एक साल से सीएम के साथ चैट भी कर रही है. हालांकि इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. पढ़ें प्रेस रिलीज:

एक पत्रकार को महिला के आरोपों से संबंधित वीडियो करने पर दिल्ली से किया गया गिरफ्तार 

दिल्ली से भी पत्रकार को किया गया गिरफ्तार

एक फ्रीलांस पत्रकार को महिला से संबंधित पोस्ट शेयर करना महंगा पड़ गया. प्रशांत ने एक महिला के बयान वाला वीडियो कैप्शन लिखकर शेयर किया था.

इसके बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रशांत के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. स्टेशन के ही एक सब इंस्पेक्टर ने कनौजिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने और उनकी इमेज को खराब करने के आरोपों पर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.

पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्रवाई की चारों तरफ निंदा हो रही है. समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×