एक फ्रीलांस पत्रकार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया.
लखनऊ के हजरतगंज थाने में पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन के ही एक सब इंस्पेक्टर ने कनौजिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने और उनकी इमेज को खराब करने के आरोपों पर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.
क्विंट से बातचीत में प्रशांत की पत्नी जगीशा ने बताया कि प्रशांत को करीब एक बजे अरेस्ट किया गया है. जगीशा का कहना है कि जो पुलिसवाले उन्हें अरेस्ट करने आए थे, वे सिविल ड्रेस में थे.
राज्य के दूसरे हिस्सों से भी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इस तरह की गिरफ्तारियों की खबर है.
पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका होने का दावा करने वाली महिला की बाइट चैनल और सोशल मीडिया पर चलाने के आरोप में पुलिस शुक्रवार से लगातार पत्रकारों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने शुक्रवार सुबह दस बजे नोएडा के सेक्टर 22 से नेशन लाइव चैनल के एडिटर अनुज और शाम छह बजे चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर इशिका सिंह को हिरासत में लिया था. चैनल के दो और लोगों को गोरखपुर और नोएडा से हिरासत में लिया गया है.
‘फेसबुक पर सच लिखना पड़ गया महंगा’, जाकिर अली त्यागी का छलका दर्द
क्या है मामला?
प्रशांत ने हेमा नाम की एक महिला का वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए प्रशांत ने एक कमेंट भी लिखा था. पूरा विवाद इसी पोस्ट से जुड़ा हुआ है.
वीडियो में महिला पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ से प्यार संबंधी दावे कर रही थी. महिला का दावा है कि वो पिछले एक साल से योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टच में है.
महिला की मांग है कि वो पूरे प्रकरण के चलते तनाव में हैं और योगी आदित्यनाथ को सामने आकर उनसे बातचीत करनी चाहिए.
ये भी देखेंः ‘फेसबुक पर सच लिखना पड़ा महंगा’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)