ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chardham Yatra: प्रशासन ने यात्रा पर लगाई रोक-रेड अलर्ट जारी, जो जहां वहीं रहे

चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 60 श्रद्धालुओं की मौत.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है. सुबह से लगातार बारिश के बाद भक्तों की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है और उनसे अपने होटलों में लौटने की अपील की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीओ, रुद्रप्रयाग प्रमोद कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि चार धाम में फिलहाल लगातार बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भक्तों से होटल में लौटने की अपील की जा रही है. साथ ही पैदल यात्रा रोक दी गई है. बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है.

बता दें, सोमवार को बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर 9 बजे के बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ के लिए नहीं जाने दिया गया. साथ ही जो यात्री सुबह 8 बजे तक धाम के लिए छोड़े गए थे, उनकी पूरे रास्ते पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मॉनीटरिंग की जा रही है.

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही केदारनाथ और बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और पिछला हर रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि, इस दौरान अभी तक चारधाम की यात्रा पर जाने वाले 60 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×