ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में चर्च पर हमले के पीछे कौन हैं? ''वो महीनों से बरगला रहे थे''

Chhattisgarh Church attack: 132 साल से एक साथ रह रहे आदिवासी और ईसाई एक दूसरे के खिलाफ क्यों हो गए?

Published
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ में 2 जनवरी को उग्र हुई एंटी क्रिश्चियन रैली द्वारा मचाया गया उत्पात कोई अचानक घटना नहीं थी, बल्कि इसकी बिसात महीनों पहले अक्टूबर 2022 में ही बिछाई जा चुकी थी. क्योंकि, छत्तीसगढ़ में ईसाई आदिवासीयों आज से नहीं बल्कि एक सदी से भी पहले से वहां बसे हुए हैं, और उन्हीं गांवों में आपस में मेल-मिलाप बैठाकर जीवन यापन कर रहे थे.

1890 में बस्तर के जगदलपुर में लाल चर्च के नाम से प्रचलित सबसे पहला चर्च बना था. लेकिन, 132 साल बाद ऐसा क्या हुआ कि उसी बस्तर में आदिवासी और ईसाई आदिवासी आपस में टकरा गए और हालात इतने बिगड़ गए कि दिन दहाड़े, एसपी कलेक्टर से शांति बनाए रखने का वादा करने के बाद, भीड़ नारायणपुर के एक चर्च में घुसकर तोड़फोड़ करती है और इसी दौरान पुलिस पर भी हमला कर देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कहानी पेचीदा है. क्योंकि, कहानी के दो मुख्य पात्र हैं, जो खेल तो एक ही खेल रहे हैं, लेकिन एक सामने से और एक छुपकर.

अक्टूबर से शुरू हुई घटनाएं

सिलेसिलेवार तरीके से बताएं तो अक्टूबर 2022 से नारायणपुर जिले और आसपास के इलाकों से आदिवासी ईसाइयों के खिलाफ हिंसा, उनका उत्पीड़न और उनको घरों से निकाल देने की घटनाएं सामने आने लगी थीं. लेकिन, दूरदराज के इलाकों से निकलकर आने वाली इन घटनाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस दोनों ही इन्हें छिटपुट घटनाएं बताकर अनदेखा करते रहे. यहां तक कि, 18 दिसंबर 2022 को जब 200 से अधिक ईसाई आदिवासियों को करीब 32 गावों से उनके घरों से निकाला दिया गया. ये ईसाई आदिवासी पैदल चलकर नारायणपुर जिला मुख्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई कड़ी कारवाई नहीं की.

चिंगारी कैसे बन गई ज्वाला?

इधर, इस मसले का हल सरकार सामाजिक स्तर पर निकाल लेने की कवायद करती रही है, उधर करीब 3 महीनों से आदिवासी और ईसाई आदिवासियों के बीच चिंगारी को ज्वाला बनाने में राइट विंग के कुछ लोग कामयाब हो गए. बीजेपी और राइट विंग संगठन बस्तर में दशकों से आदिवासियों को हिंदू बनाने की अपनी मुहिम को धीरे- धीरे आगे बढ़ा रही है. इसी बीच 2012 में बीजेपी और राइट विंग संगठन के सपोर्ट पर जनजातीय गौरव मंच के नाम से चालू हुआ एक ग्रुप 'आदिवासी हिंदू होते हैं' के विचार को फैलाने में लगा हुआ था. लेकिन, उस वक्त बीजेपी की सरकार थी, इसलिए सबकुछ बिना शोर -शराबे के होता रहा.

हालांकि, 2018 में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन गई और कांग्रेस को पुरजोर समर्थन मिला. बीजेपी के हिंदुत्व का काट कांग्रेस ने अपने राम वन गमन पथ, कौशल्या जी का मंदिर जैसी जगहों के रूप में निकाला. कांग्रेस को हिंदुत्व के मुद्दे पर सॉफ्ट होता देख बस्तर में संघ ने अपनी मुहिम को तेज कर दी. इसके बाद जनजातीय गौरव मंच से जुड़े लोगों को दोबारा पटल पर लाया गया.
0

नारायणपुर में इसी बीच बीजेपी के एक जिलाध्यक्ष की वापसी हुई, जिनका नाम रूप साय सलाम है. सलाम के साथ पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष नारायण मरकाम, बीजेपी विधायक केदार कश्यप और भोजराम नाग फिर एक बार आदिवासी बनाम ईसाई आदिवासी की लड़ाई को हवा देने लगे. मरकाम बेनूर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हैं. उसी गांव के हालिया सरपंच सोभी राम पोटाई कहते हैं कि "मरकाम और सलाम दोनों ही लोग बीते कुछ महीनों से जगह-जगह जाकर मीटिंग कर रहे थे और आदिवासी समुदाय के बीच वैमनस्यता बढ़ा रहे थे.

"हमारे ही गांव के पूर्व सरपंच रहे नारायण मरकाम ने रूपसाय सलाम के साथ मिलकर कुछ महीनों से आदिवासियों की मीटिंग करके उनको बरगला रहे थे. पूरी तरह से हिंदुत्व का एजेंडा लेकर दोनों समुदाय को लड़वाने का काम कर रहे थे."
सोभी राम, सरपंच, मरकाम बेनूर ग्राम पंचायत

Quint को अपनी पड़ताल में कुछ विडियोज भी मिले जो नारायणपुर के एड़का गांव के बताए जा रहे हैं, जहां पर भोजराम नाग ने आदिवासी समुदाय के बीच अपने बयान में कहा था कि अगर आप (आदिवासी ईसाई) हमारे गांव के रीति रिवाज के हिसाब से रहेंगे, हमारे देवी देवताओं को मानेंगे तो ही तुम हमारे समाज के आदमी हो, तभी तुम हमारे गांव के आदमी हो.

उधर, दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार का इस मुद्दे पर रवैया भी सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर दो तीन महीनों से लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद कोई ठोस कदम क्यों नही उठाया गया, और एंटी क्रिश्चियन रैली की इजाजत क्यों दी गई?

राज्य के एक वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि चुनाव के पहले कांग्रेस अपने आप को ऐसी स्थिति में नहीं रखना चाहती थी जिसके चलते आदिवासी समाज का कोई भी वर्ग उसके खिलाफ हो.

"चुनाव आने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस किसी भी वर्ग को नाराज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. बस्तर में पहले से ही सिलगेर आंदोलन और अन्य कई जगहों पर असंतोष के चलते कांग्रेस को चुनाव में नुकसान होगा और कांग्रेस अपनी स्थिति और खराब नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसके तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए गए".

वहीं, राज्य के राजनीतिक विश्लेषक अशोक तोमर कहते हैं कि "भूपेश बघेल, नरेंद्र मोदी के कदमों को फॉलो करते हैं और आगे भी इस मुद्दे पर किसी भी आदिवासी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा."

"जैसे नरेंद्र मोदी केंद्र में राजनीति करते हैं वैसे ही भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं. ग्रामीणों को खुश रखे हुए हैं. कैश योजनाएं अच्छी चल रही हैं और नारायणपुर वाली घटना के बाद भी किसी आदिवासी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा".

तोमर आगे कहते हैं कि अगर बस्तर में ये समस्या ऐसे ही बनी रही तो ईसाई आदिवासी हो सकता है की कांग्रेस से विमुख हो जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×