ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमारी के कारण पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे केसीआर- रिपोर्ट

बीजेपी तेलंगाना के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- केसीआर लगातार संविधान का अपमान करते रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना (Telangana) के मुख्य्मंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chndrashekar Rao) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए एयरपोर्ट (Airport) नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी 05 फरवरी को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' के उद्घाटन के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे थे. पीएम मोदी की यात्रा से पहले तेलंगाना के मुख्य्मंत्री, केसीआर (KCR) के कार्यालय द्वारा यह बताया गया था कि केसीआर पीएम मोदी को रिसीव करने और विदा करने के लिए मौजूद नहीं होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधिकारिक बयान के अनुसार 'मुख्यमंत्री केसीआर बीमार'

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ठीक नहीं हैं और बुखार से पीड़ित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे. वह आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह में भी मौजूद नहीं थे.

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जनवरी में पंजाब के दौरे पर पीएम मोदी के पारंपरिक हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद फिरोजपुर के रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध करने के बाद, प्रधान मंत्री का काफिला हाइवे पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था.

प्रधानमंत्री 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' राष्ट्र को समर्पित करने और अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने के लिए हैदराबाद में हैं.

मुख्यमंत्री केसीआर पर हमलावर होते हुए बीजेपी तेलंगाना के ट्विटर हैंडल से लिखा गया "केसीआर लगातार संविधान का अपमान करते रहे हैं. अब प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना केसीआर का ऐसा मूर्खतापूर्ण और शर्मनाक कृत्य है"

केसीआर बजट 2022 के तुरंत बाद सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ अपने तीखे हमले के लिए चर्चा में आए थे. केसीआर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि वह एनडीए और कांग्रेस के खिलाफ मजबूत गठबंधन के लिए अन्य नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×