ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल से लापता लड़के को चीनी सेना ने भारतीय सेना के हाथों सौंपा: किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा- मेडिकल टेस्ट सहित अन्य उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन (China) के बॉर्डर के साथ लगे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लापता अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के एक लड़के को भारतीय सेना के हाथों सौंप दिया गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार, 27 जनवरी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में कहा कि “चीनी PLA ने आज अरुणाचल प्रदेश के वाचा-दमई इंटरेक्शन पॉइंट पर अरुणाचल प्रदेश के श्मिस्टर मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया. PLA के साथ मामले को सावधानी से आगे बढ़ाने और हमारे नौजवान को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देता हूं”

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी मेडिकल टेस्ट सहित अन्य उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.

चीन ने अपहरण की खबर की जानकारी से किया था इनकार

अरुणाचल प्रदेश से सांसद तपीर गाओ ने सबसे पहले दावा किया कि चीन की PLA (चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से एक लड़के का अपहरण कर लिया. बीजेपी सांसद तपीर गाओ के मुताबिक, जिदो गांव के 17 साल के मिराम तारोन का PLA ने अपहरण किया गया था.

इसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत 19 जनवरी को चीनी पक्ष से संपर्क किया था और अगर PLA ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था, तो किशोर का पता लगाने और उसे वापस करने में सहायता मांगी थी.

इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने 21 जनवरी को कहा था कि उसे अरुणाचल प्रदेश से PLA द्वारा लड़के के अपहरण की खबर की जानकारी नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×