ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबः मंत्रियों को विभाग आवंटित, CM भगवंत मान ने अपने पास रखा गृह विभाग

हरपाल चीमा को पंजाब का वित्त मंत्री बनाया गया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सरकार के मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा कर दिया है. सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. सीएम भगवंत मान ने गृह विभाग की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. वहीं हरपाल चीमा को पंजाब का वित्त मंत्री बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा गुरमीत सिंह मीत हेयर को दी गई है. उनके पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी. वहीं डॉ विजय सिंघला को स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हरजोत एस बैंस प्रदेश के कानून और टूरिज्म मंत्री होंगे. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय डॉ. बलजीत कौर के पास गया है.

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में हरभजन सिंह बिजली मंत्री होंगे. लाल चंद को फूड और सप्लाई विभाग दिया गया है. तो वहीं कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री होंगे .

लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. ब्रम शंकर के पास पानी के साथ-साथ आपदा मंत्रालय होगा.

शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×