ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के अचानक सड़क के रास्ते आने की नहीं थी कोई सूचना- CM चरणजीत सिंह चन्नी

CM Channi ने कहा कि पीएम मोदी के लिए खेद है कि उन्हें फिरोजपुर जिले के दौरे के बीच वापस लौटना पड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के चलते फिरोजपुर दौरा रद्द होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(CM Charanjit Singh Channi) ने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी के लिए खेद है कि उन्हें फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा, हम अपने पीएम का सम्मान करते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चन्नी ने आगे बताया कि मुझे आज बठिंडा में पीएम की अगवानी करनी थी, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे कोविड पॉजिटिव पाए गए इसलिए, मैं आज पीएम को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में था.

पीएमओ की दी थी सूचना

सीएम चन्नी ने बताया कि हमनें पीएमओ को खराब मौसम और किसानों द्वारा किए जा रहें विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचित किया था ताकि वे इस यात्रा को रद्द कर दें, हमें उनके सड़क द्वारा आने की कोई सूचना नहीं थी. पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.

चन्नी ने सुरक्षा को लेकर हुई चूक को लेकर कहा कि अगर पीएम मोदी के दौरे के दौरान ऐसी कोई चूक हुई है ,तो हम इसकी जांच कराएगे.

किसानों द्वारा पीएम मोदी के काफिले को रोकने पर सीएम चन्नी ने कहा है कि किसान पिछले एक साल से शांति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं किसानों पर लाठीचार्ज करके उन्हें नहीं हटा सकता. हमनें पूरी रात किसानों से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया लेकिन आज अचानक फिरोजपुर जिले में आंदोलनकारी एकत्र हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×