बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे. दोनों की मुलाकात संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत हुई. मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग फील्ड से जुड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान संजय दत्त ने सीएम योगी से अपने नानी के गांव को गोद लेने की इच्छा जताई. संजय दत्त की नानी का गांव जौनपुर के चिलबिला में हैं. संजय दत्त की मां और मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त इसी गांव से थीं, इसलिए संजय दत्त इस गांव को गोद लेना चाहते हैं और इसके विकास के लिए काम करना चाहते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. संजय दत्त आजकल अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यूपी में ही हैं.
माधुरी दीक्षित से मिले थे अमित शाह
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मिलने उनके घर मुंबई पहुंचे थे.
क्या है "संपर्क फॉर समर्थन"
बीजेपी मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए "संपर्क फॉर समर्थन" कार्यक्रम चला रही है. जिसकी कमान खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने हाथों में ले रखी है. शाह ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए अमित शाह 50 नामचीन व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने का प्लान है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-
माधुरी दीक्षित से मिले अमित शाह, लता दी ने ऐन वक्त पर किया इनकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)