ADVERTISEMENT

जिस पुलिस से उम्मीद कि नरसिम्हानंद पर लेगी एक्शन, वो साथ में ठहाके लगाते दिखी

वीडियो में दिखाई देने वाले पांच नेताओं में हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी भी हैं

Updated
भारत
2 min read
जिस पुलिस से उम्मीद कि नरसिम्हानंद पर लेगी एक्शन, वो साथ में ठहाके लगाते दिखी
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हरिद्वार(Haridwar) में हेट कॉन्क्लेव में मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले कई हिंदुत्व नेताओं(Hindutva leaders) में से तीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रोश और प्राथमिकी के बावजूद, एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वही नेता हंसते हुए देखे जा सकते हैं. साथ में पुलिसकर्मी भी हंसते हुए दिख रहे हैं.

क्लिप में, यति नरसिम्हानंद को अन्नपूर्णा मां को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'कोई पक्षपात नहीं है', यह कहते हुए कि "(पुलिस) हमारी तरफ होगी"

ADVERTISEMENT
दो आरोपियों समेत हिंदुत्व नेताओं ने साजिश का आरोप लगाते हुए मुस्लिम मौलवियों और कुरान के खिलाफ हरिद्वार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है

हरिद्वार के कोतवाली नगर के एसएचओ राकेन्दर सिंह ने द क्विंट को बताया, ''हम उन्हें दो मामलों के बारे में नोटिस देने गए थे. तभी उन्होंने कहा कि वे खुद पुलिस में शिकायत करना चाहते हैं. अगर वे एक शिकायत करना चाहते हैं, तो हमें इसे लेना होगा. लेकिन इस पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

ADVERTISEMENT

कथैट को शिकायत देने के बाद पूजा शकुन उर्फ अन्नपूर्णा मां कहती हैं, ''आपको यह संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं. आप एक सरकारी अधिकारी हैं और आपको सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए. हम आपसे यही उम्मीद करते हैं.''

विवादास्पद नेता नरसिम्हानंद, जो मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले अभियान में सबसे आगे रहे हैं, को तब यह कहते हुए सुना जाता है, "लड़का हमारी तरफ होगा."

वीडियो में दिखाई देने वाले पांच नेता हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरि, नरसिम्हानंद, पूजा शकुन उर्फ ​​"साध्वी अन्नपूर्णा" ,शंकराचार्य परिषद नामक संस्था के मुखिया आनंद स्वरूप और वसीम रिजवी उर्फ ​जितेंद्र नारायण दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

हेट कॉन्क्लेव के दौरान की गई टिप्पणियों के मामले में अन्नपूर्णा मां, जो निरंजनी अखाड़े की 'महामंडलेश्वर' और हिंदू महासभा के महासचिव हैं, और बिहार निवासी धर्मदास महाराज, और वसीम रिज़वी, जिन्होंने हाल ही में हिंदू धर्म अपना लिया था और जितेंद्र नारायण त्यागी नाम लिया था, को अब तक बुक किया गया है.

इस बीच, कई अखाड़ों के 'द्रष्टा' मंगलवार को मिले और एक हिंदू राष्ट्र के लिए अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 21 नेताओं की एक कोर कमेटी का गठन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×