ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि कानूनों पर बयान के बाद कांग्रेस ने घेरा तो नरेंद्र सिंह तोमर ने दी सफाई

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि कृषि कानूनों पर हमने एक कदम पीछे खींचा है, लेकिन हम आगे बढ़ेंगे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार, 25 दिसंबर को कृषि कानूनों (Farm Laws को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के 'सरकार एक कदम पीछे गई है, हम फिर आगे बढ़ेंगे' वाले बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा. इस बयान के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार दोबारा कृषि कानून लाने की साजिश कर रही है. हालांकि तोमर ने सफाई दी है कि केंद्र सरकार दोबारा कृषि कानून नहीं लाने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि मंत्री के बयान पर कांग्रेस हमलवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तोमर के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''देश के कृषि मंत्री ने मोदी जी की माफ़ी का अपमान किया है- ये बेहद निंदनीय है.अगर फिर से कृषि विरोधी कदम आगे बढ़ाए तो फिर से अन्नदाता सत्याग्रह होगा. पहले भी अहंकार को हराया था, फिर हरायेंगे.''

खेत खलिहान के खिलाफ मोदी सरकार का षड्यंत्र और रची गई साजिश आखिरकार उजागर हो ही गई. काले कानून वापस लाने के मोदी जी के इशारे पर किए जा रहे षड्यंत्र का जबाब खुद प्रधानमंत्री को देना चाहिए और फिर रची जा रही इस साजिश के लिए अन्नदाताओं से माफी मांगनी चाहिए.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
0

तोमर की सफाई

इस बयान के बारे में पूछे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा मैंने कृषि कानून वापस लाए जाने की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा, ''मैंने कहा था कि सरकार ने एक अच्छा कृषि कानून बनाया था. हमने किसी वजह से उसे वापस लिया. सरकार किसानों के हित के लिए काम करती रहेगी.''

पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने का ऐलान किया और देश से माफी मांगी थी. संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों कानूनों को वापस लेने पर लोकसभा और राज्यसभा ने मुहर लगा दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×