ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने कूटनीति को बिजनेस ब्रोकर के हाथों गिरवी रख दिया: कांग्रेस

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ईयू डेलिगेशन का कश्मीर दौरा मोदी सरकार ‘पीआर स्टंट’ 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने ईयू डेलिगेशन के कश्मीर दौरे को ‘पीआर स्टंट’ करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार का यह कदम अपरिपक्व, विवेकहीन और मूर्खतापूर्ण है. पिछले 72 साल से भारत की जांची परखी नीति है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है. इसमें बाहर का दखल बर्दाश्त नहीं लेकिन पिछले तीन दिनों में इस नीति को पलटकर मोदी सरकार ने एक ऐसा अपराध किया है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता. इसने भारत की कूटनीति को एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर के हाथ गिरवी रख दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने देश की संसद और लोकतंत्र का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे अपने सांसद और विपक्षी दलों के नेता कश्मीर जाते हैं, तो बीजेपी सरकार उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर जबरन वापस भेज देती है. सुरजेवाला ने कहा

बीजेपी सरकार यूरोपियन सांसदों का लाल कालीन बिछा कश्मीर में स्वागत कर रही है और वह भी तब, जब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय बिनेस ब्रोकर की ओर से लाया गया है. यूरोपीय देशों ने यह दल नहीं भेजा है. देश के सांसदों से ‘शांति’ को खतरा है और विदेशी सांसदों का कश्मीर में ‘स्वागत’ है.

‘पीएम बताएं कौन हैं मादी शर्मा ?

सुरजेवाला ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री बताएंगे कि ‘मादी शर्मा ’ कौन है? बीजेपी का ‘महिला आर्थिक व सामाजिक थिंक टैंक’ और ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर नॉन अलाइंड स्टडीज’ से क्या जुड़ाव है? मादी शर्मा क्यों और किस हैसियत में प्रधानमंत्री की अप्वाइंटमेंट दे रही हैं, वो भी तब जब यूरोपियन यूनियन के सांसद अनौपचारिक यात्रा पर हैं और भारत सरकार इस यात्रा की स्पॉन्सर क्यों बनी है? एक बिनेस ब्रोकर द्वारा प्रायोजित कश्मीर की इस यात्रा का पैसा कहां से आ रहा है? इस पूरे मामले में विदेश मंत्रालय को दरकिनार क्यों कर दिया गया है?

72 साल की सबसे बड़ी कूटनीतिक चूक पर सफाई दे सरकार : कांग्रेस

सच्चाई यह है कि पिछले 72 साल में यह देश की सबसे बड़ी कूटनीतिक चूक है. मोदी सरकार ने जानबूझकर कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है, जो हमारी जांची परखी नीति का घोर उल्लंघन है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. मोदी सरकार ने एक तीसरे पक्ष को कश्मीर बुलाकर जमीनी हालात का जायजा लेने की इजाजत दे देश की घोषित नीति का उल्लंघन कर घोर पाप किया है. ऐसा कर सरकार ने जम्मू कश्मीर पर भारत की संप्रभुता को भी चुनौती दे डाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की संप्रभुता को चुनौती देने, राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रहार करने और संसद का अपमान करने वाले अपने फैसलों पर देश के सामने स्पष्टीकरण दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×