ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले अजय कुमार लल्लू के घर पर पुलिस पहुंची.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमें कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले अजय कुमार लल्लू के घर पर पुलिस पहुंची.

पार्टी के मुताबिक, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं के साथ गौरव गोगोई, देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, दिपेंद्र हुड्डा जैसे युवा नेता भी शामिल होंगे.

केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा,

“बीजेपी सरकार ने पिछली यूपीए सरकार की तुलना में पेट्रोल पर 23.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है. गलत नीतियों और भारी करों के कारण, देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें इन दिनों 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है, जबकि डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने के कगार पर हैं. हर कोई आवश्यक वस्तुओं पर पेट्रोल और डीजल की मुद्रास्फीति के व्यापक प्रभाव के बारे में जानता है.”
0

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर तेल के दाम को लेकर लिखा है, "महामारी के दौरान बीजेपी का लूट चक्र रूकने का नाम नहीं ले रहा है, 4 मई से 9 जून के बीच 21 बार बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी आपदा में अवसर बनाकर देशवासियों को लूटना बंद करे."

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले अजय कुमार लल्लू के घर पर पुलिस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने उनके घर पर पहरा लगा दिया है. उन्होंने कहा,

“आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिये गये. हमें आंदोलन की आजादी नहीं है. लेकिन किसान से डीजल-पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आजादी है. लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुजर रहा है.”
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले अजय कुमार लल्लू के घर पर पुलिस पहुंची.

कोरोना महामारी के पिछले 13 महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में अभूतपूर्व रूप से क्रमश: 25.97 रुपये और 24.18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ पिछले 5 महीनों में ही पेट्रोल-डीजल के दामों में 44 गुना की बढ़ोतरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×