पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में बॉर्डर के पास बीएसएफ के एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी. जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया गया. यह बर्बर घटना रामगढ़ सेक्टर में हुई.
घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर ‘हाई अलर्ट' लगा रखा है. इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी पूछा है कि 56 इंच का सीना कहां गया.
पाक के सामने गंभीरता से उठाया गया मुद्दा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं. साथ ही उसका गला भी रेता हुआ है. नरेंद्र की हत्या के छह घंटे के बाद उसकी डेड बॉडी भारत पाक बाड़ के आगे मिल पाया.
बीएसएफ के अधिकारियों ने जवान के साथ क्रूरता की इस घटना को सरकार, विदेश मंत्रालय और सीमा अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने गंभीरता से लिया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के सामने इस मुद्दे को कड़ाई के साथ उठाया है.
कांग्रेस ने पीएम से मांगा जवाब
जम्मू में जवान के साथ हुई इस बर्बरतापूर्वक घटना की कांग्रेस ने निंदा की है. साथ ही पीएम मोदी से भी जवाब मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम से पूछा-
“पहले हेमराज, अब नरेंद्र सिंह...पाकिस्तान ने उन्हें बर्बरतापूर्वक मार डाला...सरकार क्या कर रही है...? मोदी जी, क्या आपकी आत्मा आपको धिक्कारती नहीं है...? कहां गया 56 इंच का सीना, और कहां गई लाल आंख...? कहां गया एक के बदले 10 सिर लाने का वादा...?”
सुरजेवाला ने कहा, सरकार को भ्रष्ट लोगों की चिंता है, जवानों की नहीं... मोदी जी सेना का इस्तेमाल राजनैतिक लाभ के लिए करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते... देश जवाब मांगता है, और आपको जवाब देना ही होगा..."
गुरुवार सुबह शहीद नरेंद्र सिंह के शव को हरियाणा के सोनीपत स्थित उनके घर लाया गया. और वहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद के बेटे ने कार्रवाई की मांग की
शहीद नरेंद्र सिंह के बेटे ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है, हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता. मगर हम सिर्फ गर्व महसूस करते हुए नहीं रह सकते, कोई कल मारा जाएगा, हमें फिर से गर्व होगा. हम प्रशासन की ओर से एक्शन चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)