ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSF जवान की बर्बर हत्या, कांग्रेस ने पूछा- कहां गया 56 इंच का सीना

शहीद के बेटे ने कार्रवाई की मांग की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में बॉर्डर के पास बीएसएफ के एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी. जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया गया. यह बर्बर घटना रामगढ़ सेक्टर में हुई.

घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर ‘हाई अलर्ट' लगा रखा है. इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी पूछा है कि 56 इंच का सीना कहां गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक के सामने गंभीरता से उठाया गया मुद्दा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं. साथ ही उसका गला भी रेता हुआ है. नरेंद्र की हत्या के छह घंटे के बाद उसकी डेड बॉडी भारत पाक बाड़ के आगे मिल पाया.

बीएसएफ के अधिकारियों ने जवान के साथ क्रूरता की इस घटना को सरकार, विदेश मंत्रालय और सीमा अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने गंभीरता से लिया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के सामने इस मुद्दे को कड़ाई के साथ उठाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने पीएम से मांगा जवाब

जम्मू में जवान के साथ हुई इस बर्बरतापूर्वक घटना की कांग्रेस ने निंदा की है. साथ ही पीएम मोदी से भी जवाब मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम से पूछा-

“पहले हेमराज, अब नरेंद्र सिंह...पाकिस्तान ने उन्हें बर्बरतापूर्वक मार डाला...सरकार क्या कर रही है...? मोदी जी, क्या आपकी आत्मा आपको धिक्कारती नहीं है...? कहां गया 56 इंच का सीना, और कहां गई लाल आंख...? कहां गया एक के बदले 10 सिर लाने का वादा...?”

सुरजेवाला ने कहा, सरकार को भ्रष्ट लोगों की चिंता है, जवानों की नहीं... मोदी जी सेना का इस्तेमाल राजनैतिक लाभ के लिए करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते... देश जवाब मांगता है, और आपको जवाब देना ही होगा..."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार सुबह शहीद नरेंद्र सिंह के शव को हरियाणा के सोनीपत स्थित उनके घर लाया गया. और वहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद के बेटे ने कार्रवाई की मांग की

शहीद नरेंद्र सिंह के बेटे ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है, हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता. मगर हम सिर्फ गर्व महसूस करते हुए नहीं रह सकते, कोई कल मारा जाएगा, हमें फिर से गर्व होगा. हम प्रशासन की ओर से एक्शन चाहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×