कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म, 19 नवंबर को गिनती. जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले CJI, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त. तेजस्वी यादव की कल CBI कोर्ट में पेशी, बोले- ये जब तक रहेंगे इसी तरह का काम चलता रहेगा. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित, अखिलेश के साथ शिवपाल भी रहे मौजूद. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित, अखिलेश के साथ शिवपाल भी रहे मौजूद. मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे, बोले- मेरे जेल जाने का गम मत करना. टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत टीम का शक्ति प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को वॉर्मअप मैच में दी शिकस्त. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
1. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म, 19 नवंबर को गिनती
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है. करीब 96% मतदान हुआ है. अब 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ी यात्रा शिविर में पार्टी के अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रही थी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं. कांग्रेस ही पार्टी अध्यक्ष चुन सकती है. हम असली लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी रबर स्टैंप अध्यक्ष नहीं होगा.
2. जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले CJI, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़. कानून मंत्री किरण रिजीजू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने जस्टिस डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ को 9 नवंबर 2022 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया.
3. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित, अखिलेश के साथ शिवपाल भी रहे मौजूद
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां चंडी घाट स्थित नीलधारा में विधि विधान के साथ विसर्जित की गई. तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन ने कर्मकांड संपन्न कराया. जिसके बाद उनके बेटे अखिलेश यादव ने गंगा में अस्थियों को विसर्जित किया. अस्थि विसर्जन के बाद उन्होंने गंगा में डुबकी लगाकर पिता की आत्मिक शांति के लिए कामना की. इस दौरान मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव, चचेरे भाई रामगोपाल यादव, बेटे अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, बहू डिंपल यादव, अखिलेश की बेटी टीना, अदिति, बेटा अर्जुन और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अंशुल यादव, अक्षय यादव, अनुराग यादव, छोटू यादव और आदित्य यादव समेत पूरा परिवार मौजूद रहा.
4. मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे, बोले- मेरे जेल जाने का गम मत करना
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं. सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस बीच सोमवार को सुबह सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनको आज गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है.
5. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर हमला, हमलावरों ने तोड़ी कार
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) के घर अज्ञात हमलावर ने तोड़फोड़ की है. घर में खड़ी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया है. खुद स्वाति मालीवाल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं दिल्ली पुलिस से कम्प्लेन कर रही हूं.
6. तेजस्वी यादव की कल CBI कोर्ट में पेशी, बोले- ये जब तक रहेंगे इसी तरह का काम चलता रहेगा
CBI कोर्ट में पेशी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विश्वास मत के दिन जब हर जगह रेड पड़ रहे थे, उसी दिन हमने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक ये लोग रहेंगे तब तक इसी तरह का काम चलता रहेगा. कल अदालत में हमें बुलाया गया है. हमें अदालत पर पूरा विश्वास है, हमें न्याय मिलेगा.
7. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का तोहफा, CNG-PNG के वैट में की कटौती
गुजरात सरकार ने दीपावली और विधानसभा चुनाव के पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने सोमवार (17 अक्टूबर) को पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने सीएनजी (CNG) वाहन मालिकों को भी खुश किया है. सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट (VAT) में 10 फीसदी की कटौती की है. अब सीएनजी पर वैट में कटौती से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा. सीएनजी और पीएनजी में राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा एलपीजी में राहत से सरकार पर भी कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
8. रूस ने कीव पर किया खतरनाक कामिकेज ड्रोन से हमला, इमारतों को भारी नुकसान
रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला तेज कर दिया है. सोमवार तड़के कीव पर कामिकेज ड्रोन से जबरदस्त अटैक किया गया. इस हमले पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमला रूस की हताशा को दिखाता है. बताया गया कि लगभग 6:35 बजे पहले विस्फोट से कुछ समय पहले कीव में हवाई हमले का सायरन बजाया गया था. इसके बाद देश के अधिकांश हिस्सों में सायरन बजाया गया. इस हमले पर राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया से कहा कि रूसियों को लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी, लेकिन यह उनकी हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है.
9. टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम का शक्ति प्रदर्शन, शमी ने लगाई विकेटों की झड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का वॉर्मअप मैच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 6 रन के अंतर से जीता. इस रोमांचक मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चौंका दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में कुल 4 विकेट झटके और मैच को भारत की झोली में आ गया. लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर फेंका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 11 रन चाहिए थे. पहली दो गेंदों में 4 रन बने, लेकिन अगली चार गेंदों पर चार विकेट गिरे. शमी ने एक गेंदबाज को कैच आउट, एक को रन आउट और दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया.
10. दृश्यम-2 का ट्रेलर रिलीज, 7 साल बाद फिर लौटा थ्रिल, सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेल
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की हिट फिल्म दृश्यम की दूसरी कड़ी Drishyam 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस क्राइम मिस्ट्री फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू आमने-सामने हैं. कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी. इस बार तब्बू मां के किरदार में एक बार फिर विजय सलगांवकर और उसके परिवार की नींदे उड़ाने के लिए लौट आईं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)