ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग, ज्ञानवापी पर HC में सुनवाई

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी डेलीगेट्स आज सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे या सांसद शशि थरूर में से किसी एक को वोट करेंगे. ज्ञानवापी-गौरी श्रृंगार मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज लिकर पॉलिसी मामले में CBI के सामने पेश होंगे. हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच का मामला सामने आया है. T20 वर्ल्ड कप में आज भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला आधिकारिक वॉर्म-अप मैच खेलेगा.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग आज

कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी डेलीगेट्स आज वोटिंग करेंगे. ये आजादी के बाद से 37वां अध्यक्ष चुनाव है, जिसके लिए 9200 कांग्रेस डेलीगेट्स वोट करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के दो बड़े नेता- सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर खड़े हुए हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी कर्नाटक के संगनाकल्लु में पार्टी की 'भारत जोड़ी यात्रा' से एक विशेष मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.

2. ज्ञानवापी-गौरी श्रृंगार मामले में HC में आज सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति (AIMC) द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी. गौरी श्रृंगार-ज्ञानवापी कॉम्प्लेक्स मामले में याचिका की स्थिरता (मेनटेनबिलिटी) पर वाराणसी की अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली AIMC की याचिका 12 अक्टूबर को दायर की गई थी. ये मामला जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच के आगे लिस्टेड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हरियाणा के मानेसर में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच

हरियाणा के मानेसर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यक्रम में स्टेज से मुस्लिमों को सामान बांधने की चेतावनी दी गई. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मानेसर में VHP के कार्यक्रम 'त्रिशूल दीक्षा' में, VHP के ज्वाइंट जनरल सेकेट्री सुरेंद्र जैन ने गुड़गांव के भोड़ाकलां गांव में हाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "कोई आपके घर में मस्जिद बनेगा, आप स्वीकार करोगे? भोड़ाकलां गांव में जो हुआ वो कल गुड़गांव, मानेसर, हरियाणा और देश में हो सकता है. वो पूरे देश को धर्मांतरित करना चाहते हैं... मैं भोड़ाकलां गांव के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने उन्हें सबक सिखाया."

"मैं उन मौलवियों से कहना चाहता हूं, अपना सामान बांध लो वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे... ये हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा."
सुरेंद्र जैन, ज्वाइंट जनरल सेकेट्री, VHP

बता दें कि कुछ दिन पहले गुड़गांव के भोड़ाकलां गांव में एक घर में बनी इबादतगाह में कुछ लोग जबरन घुस आए थे. लोगों ने इबादतगाह में तोड़फोड़ की और लोगों से मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर केस रजिस्टर कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. 'PM किसान सम्मान सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

PM मोदी आज दिल्ली में PM किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. PM इसके साथ 16,000 करोड़ रुपये के PM-किसान फंड भी जारी करेंगे, PM भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक और कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. केरल नरबलि मामले में NHRC का राज्य सरकार को नोटिस

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने नरबलि मामले में केरल सरकार को नोटिस भेजा है. मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए NHRC ने कहा कि राज्य, अपने नागरिकों का संरक्षक होने के नाते, उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और उन्हें इस तरह की कुप्रथाओं से बचाने के अपने दायित्व से बच नहीं सकता है. इसने जांच पर केरल के मुख्य सचिव और डीजीपी से चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. आज CBI के सामने पेश होंगे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज CBI ने लिकर पॉलिसी मामले में समन किया है. अगस्त में एजेंसी ने उनके घर पर छापा मारा था. मनीष सिसोदिया ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें सोमवार की सुबह 11 बजे तलब किया है.

"मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते."
मनीष सिसोदिया, उप-मुख्यमंत्री, दिल्ली

इसी बीच, मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. BSF ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया. BSF जवानों ने अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात लगभग 9.15 बजे BSF जवानों ने अमृतसर के बीओपी रानिया में एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. गोलीबारी में ड्रोन के प्रोपेलर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे वो नीचे आ गिरा.

ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे एक पैकेट में नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं. ड्रोन का बजन करीब 12 किलो बताया जा रहा है. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है। वहीं आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. T20 वर्ल्ड कप में भारत का आज पहला वॉर्म अप मैच

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T20 वर्ल्ड कप में आज भारत अपना पहला आधिकारिक वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इससे पहले, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ खेले गए दो अनौपचारिक वॉर्म-अप मैच में से एक में भारत को जीत हासिल हुई थी, तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. दिल्ली में झड़प में एक शख्स की मौत, इलाके में RAF तैनात

दिल्ली के रंजीत नगर में दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान नितेश के रूप में हुई है, जो बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के सांप्रदायिक पहलू से इनकार कर दिया है, लेकिन कानून-व्यवस्था के लिए इलाके में RAF तैनात की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की सुसाइड से मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे नामी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की इंदौर स्थित अपने घर के अंदर सुसाइड से मौत हो गई. वैशाली ठक्कर केवल 30 साल की थीं. वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से अपने इंदौर के घर में रह रही थी और 16 अक्टूबर की सुबह अपने घर पर मृत पाई गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×