ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शत्रुघ्न का भी नाम

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस लिस्ट में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस ने विधानसभा की 70 सीटों में से 54 के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल और बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दे दिया है. कांग्रेस ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है.

रोमेश सभरवाल 30 साल पहले NSUI के अध्यक्ष रहे थे. वो पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति में नहीं थे. लेकिन उन्हें सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है. नई दिल्ली सीट का गोल मार्किट एरिया का एक बहुत बड़ा इलाका सरकारी कर्मचारियों के वोट बैंक के तौर पर जाना जाता है. सभरवाल यहीं रहते हैं और गोल मार्किट के आसपास की RWA में वो सक्रिय रहे हैं. और यही वोट बैंक पॉलिटिक्स के नाम पर सभरवाल का आधार है.

दिल्ली में चुनाव का मंच सज चुका है. मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. तीनों पार्टियों की मजबूत दावेदारी है और तीनों दिल्ली की सत्ता पर काबिज रह चुके हैं. ऐसे में ये त्रिकोणीय मुकाबले दिलचस्प रहने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×