ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के मददगार सऊदी प्रिंस से गले क्यों लगे PM मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी ने प्रिंस सलमान को आ गले लग जा क्यों कहा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई दिनों तक शांत रहने के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सवालों के तीर चलाए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद करने वाले सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को प्रधानमंत्री ने पहले एयरपोर्ट और फिर राष्ट्रपति भवन में गले क्यों लगाया?

कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि क्या यही पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि है कि पीएम मोदी ने उन सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को प्रोटोकॉल तोड़कर गले लगाया, जिन्होंने कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान को दिल खोलकर अरबों डॉलर की मदद का वादा किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों के बलिदान की फिक्र नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया है कि वो शहीदों और भारत के हर सैनिक के बलिदान और उनकी सेवाओं के बारे में क्या सोचते हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा

मोदी जी क्या राष्ट्रहित यही है कि जिसने पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का वादा किया और आतंकवाद रोकने की पाकिस्तान की कोशिशों की जमकर तारीफ की उसका इतने भव्य तरीके से आप भारत में स्वागत कर रहे हैं. क्या यही पुलवामा के शहीदों को याद करने का आपका तरीका है?

‘क्या प्रिंस सलमान से बयान वापस लेने को कहेंगे’

सुरजेवाला ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो सऊदी क्राउन प्रिंस से कहेंगे कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ जो संयुक्त बयान दिया है उसे वापस लें?

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान और सऊदी अरब का संयुक्त बयान एक तरह से जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘अंतराष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने की भारत की मांग को खारिज करता है. पाकिस्तान और सऊदी अरब के संयुक्त बयान की तरफ इशारा करते हुए सुरजेवाला ने पूछा क्या किसी आतंकवादी को आतंकवादी घोषित करना संयुक्त राष्ट्र की प्रक्रिया का राजनीतिकरण है?
कांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी ने प्रिंस सलमान को आ गले लग जा क्यों कहा?
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का स्वागत करते हुए इमरान खान
(फोटो: इंस्टाग्राम)

हिंसा की निंदा नहीं पाक की तारीफ कर दी- कांग्रेस

कांग्रेस ने पुलवामा हमले के बाद भारत की कूटनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और सऊदी प्रिंस के संयुक्त बयान में हिंसा की निंदा नहीं की गई है. उल्टे क्राउन प्रिंस ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों की तारीफ की है. इसका मतलब यही हुआ कि मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की भारत की मांग पर चुप्पी साध ली गई है.

क्या था इमरान खान और क्राउन प्रिंस का संयुक्त बयान

  • सऊदी अरब और पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जारी रखेंगे
  • दोनों देश आतंकवाद के सताए हुए हैं और इसका मुकाबला करने में बहुत बलिदान दिया है
  • अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी ग्लोबल आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान और सऊदी अरब का साथ देना चाहिए
  • आतंकवादी घोषित करने की संयुक्त राष्ट्र की लिस्टिंग का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए
  • इमरान खाने के जिस खुले दिल से भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है उस पर क्राउन प्रिंस ने खुशी जताई
  • करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की पहल बहुत अच्छी है और सभी मामले सुलझाने और स्थायी शांति के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी ने प्रिंस सलमान को आ गले लग जा क्यों कहा?
इमरान खाने के साथ बग्घी सवारी में प्रिंस सलमान
(फोटो: इंस्टाग्राम)

कांग्रेस दोबारा फ्रंटफुट पर

फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. लेकिन 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया था कि चुनाव करीब आते ही पुलवामा हमला क्यों हुआ? ममता ने ये आरोप भी लगाया था कि बीजेपी इस बहाने देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनुसिंघवी और कपिल सिब्बल ने भी पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के लिए गंभीर सुरक्षा चूक को भी जिम्मेदार ठहराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×