ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस : यूपी के 35 लाख मजदूरों को मिलेंगे एक-एक हजार रुपये

सीएम योगी के इस ऐलान से राज्य के 35 लाख मजदूरों को फायदा होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. वायरस के चलते दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो रहा है, लिहाजा सरकार ने 35 लाख मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये देने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने कहा

राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूर पंजीकृत हैं, उन्हें 1000 रुपये और अन्य 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा, खोमचे वालों, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) की पहचान कर उन्हें भी 1000 रुपये भरण-पोषण के तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे.  

35 लाख मजदूरों को होगा फायदा

सीएम योगी के इस ऐलान से राज्य के 35 लाख मजदूरों को फायदा होगा साथ मनरेगा मजदूरों को भी तुरंत भुगतान देने का एलान किया है. एक हजार रुपये की सहायता राशि सीधे अकाउंट में जाएगी. इनके अलावा दिहाड़ी वालों को अनाज दिया जाएगा. 1.65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा. बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल को मुफ्त मिलेगा. पीडीएस दुकानों के जरिए अनाज देंगे. अप्रैल-मई की पेंशन अप्रैल में ही देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हुई

सीएम योगी ने कहा कि घबराएं नहीं हमारे पास पर्याप्त अनाज है, व्यापारी भी जमाखोरी ना करें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से सावधान रहें और संक्रमण ना होने दें, दुकानों में लाइन ना लगाएं, जो जरूरी हो वही लेने जाएं. किसी भी चीज की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. लोग अनावश्यक जमा करने की प्रवृत्ति से बचें. आप सबकी सहभागिता जरूरी है, सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक तौर पर बाजार में ना जाएं. कल उत्तरप्रदेश में सभी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. राज्य में कुल 23 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से नौ लोग ठीक हो गए हैं. हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं. हम धीरे-धीरे इसकी संख्या भी बढ़ा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×