ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना कुछ नहीं,मरीजों को गले लगाने को हूं तैयार: SP लीडर

रमाकांत यादव पूर्व सांसद भी हैं. इससे पहले वे बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस महज ध्यान भटकाने के लिए है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

कोरोना वायरस पर बोलते हुए यादव का वीडियो भी सामने आया है. इसमें वे दावा करते हैं कि वे कोरोना पीड़ितों को गले लगाने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा,

आपने कोरोना की चर्चा की. आप मास्क लगाए हुए हैं. यह एक छलावा और बहकाने वाला मामला है. हमारे देश में कोई कोरोना से मरा हो तो बताइए. लोग कोरोना पीड़ितों से एक मीटर दूर रहने को कहते हैं, मैं उन्हें गले लगाने के लिए तैयार हूं. यह एनआरसी, सीएए और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश है.
रमाकांत यादव, पूर्व सांसद

रमाकांत यादव आजमगढ़ से पूर्व सांसद हैं. चार बार सांसद रहे रमाकांत यादव बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा भी रह चुके हैं.

भारत में पैर पसार रहा है कोरोना वायरस

बता दें भारत में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. अब तक 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद केरल और कर्नाटक में भी स्थिति खराब है. अब तक चार लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत भी हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक में हुई थी. उसके बाद दिल्ली में एक 68 साल की बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी.

कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सब तरह की दुकानें, शॉपिंग मॉल, ट्रेन, बस बंद रहेंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 9 उपाय बताते हुए आमजन से जनता कर्फ्यू की अपील की थी.

पढ़ें ये भी: WHO ने चेताया-हल्के में न लें,कोरोनावायरस यूथ के लिए भी बड़ा खतरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×