ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस : विदेशी पर्यटकों को वैष्णो देवी नहीं आने की सलाह

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा है. बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं, जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण हैं, उन्हें भी अपनी यात्रा रद्द करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रभाव से बचाने लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं. कटरा से मंदिर तक के रास्ते में लगी ऑडियो प्रणाली से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता वाले संदेश प्रसारित किये जा रहे है.

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक यात्री की ताराकोट, बाणगंगा और हेलीपैड पर बुखार की जांच की जाएगी.
0

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कटरा रेलवे स्टेशन, हेलीपैड, निहारिका परिसर में मौजूद पूछताछ और आरक्षण केंद्र पर विशेष डेस्क बनाई की गई है, जहां पर कोरोनावायरस प्रभावित देशों के श्रद्धालु को एक फॉर्म के जरिये अपनी विस्तृत जानकारी देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीराम महोत्सव में नहीं निकलेंगी बड़ी शोभायात्राएं

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले श्रीराम महोत्सव के दौरान बड़ी-बड़ी शोभा और रथयात्राएं न निकालने का फैसला किया है. इसकी जगह पर स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर साहिब गलियारा श्रद्धालुओं के लिए बंद

कोरोनावायरस को लेकर एहतियात के तौर पर भारत सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर, रोग के प्रसार और नियंत्रण के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर, श्री करतारपुर साहिब के लिए यात्रा और पंजीकरण अस्थायी रूप से अगले आदेश तक 16 मार्च, 2020 से निलंबित कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस से डरे देश में ये हैं मुस्कुराने की कुछ बड़ी वजहें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×