कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा है. बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं, जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण हैं, उन्हें भी अपनी यात्रा रद्द करने को कहा.
बोर्ड ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रभाव से बचाने लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं. कटरा से मंदिर तक के रास्ते में लगी ऑडियो प्रणाली से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता वाले संदेश प्रसारित किये जा रहे है.
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक यात्री की ताराकोट, बाणगंगा और हेलीपैड पर बुखार की जांच की जाएगी.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कटरा रेलवे स्टेशन, हेलीपैड, निहारिका परिसर में मौजूद पूछताछ और आरक्षण केंद्र पर विशेष डेस्क बनाई की गई है, जहां पर कोरोनावायरस प्रभावित देशों के श्रद्धालु को एक फॉर्म के जरिये अपनी विस्तृत जानकारी देनी होगी.
श्रीराम महोत्सव में नहीं निकलेंगी बड़ी शोभायात्राएं
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले श्रीराम महोत्सव के दौरान बड़ी-बड़ी शोभा और रथयात्राएं न निकालने का फैसला किया है. इसकी जगह पर स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे.
करतारपुर साहिब गलियारा श्रद्धालुओं के लिए बंद
कोरोनावायरस को लेकर एहतियात के तौर पर भारत सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर, रोग के प्रसार और नियंत्रण के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर, श्री करतारपुर साहिब के लिए यात्रा और पंजीकरण अस्थायी रूप से अगले आदेश तक 16 मार्च, 2020 से निलंबित कर दिया गया है."
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस से डरे देश में ये हैं मुस्कुराने की कुछ बड़ी वजहें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)