कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है. स्कूल, कॉलेज, मॉल, दुकानें तो बंद हैं ही साथ ही अब मंदिर के दरवाजे भी बंद करने पड़ रहे हैं. मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर सोमवार को बंद किया गया तो आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के भस्म आरती में शामिल होने पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक कोई भी श्रद्धालु महाकाल मंदिर में भस्म आरती को नहीं देख सकेंगे.
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को पहली बार बंद करने की नौबत आई है. देश-विदेश से बप्पा के दर्शन को यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये मंदिर बंद किया गया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि सिद्धिविनायक मंदिर को बंद करने की नौबत आई है.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के करीब 39 मामले सामने आ चुके हैं, जिसको लेकर पूरे राज्या में एहतियात बरता जा रहा है. पुणे में कोरोनावायरस की वजह से श्रीमंत दगडू़शेठ हलवाई मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
दिल्ली के मंदिरों में खास तैयारी
दिल्ली के मंदिरों में भी कोरोनावायरस से निपटने की खास तैयारी की जा रही है. नवरात्र से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर बांटे जा रहे हैं. वहीं मंदिर की साफ-सफाई की भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
वैष्णो देवी में भी पाबंदी
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा है. बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं, जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण हैं, उन्हें भी अपनी यात्रा रद्द करने को कहा.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस : विदेशी पर्यटकों को वैष्णो देवी नहीं आने की सलाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)