ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: भारत की पहली मरीज की सेहत में सुधार, जल्द जा सकेगी घर

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900 पहुंची

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के पहले कोरोनावायरस के मरीज की हालत में पूरी तरह से सुधार है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज को जल्द ही अस्पताल से भी छुट्टी मिल जाएगी. जनवरी में खबर आई थी कि वुहान यूनिवर्सिटी से लौटी छात्रा का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 जनवरी को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अलग रखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट का पांचवां सैंपल भी नेगेटिव आया है और त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर्स एक और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो घर जा सकती है.

केरल में कोरोनावायरस के तीन केस आने के बाद राज्य की एलडीएफ सरकार ने इस महामारी को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया था. हालांकि, कुछ दिन बाद इसे वापस ले लिया गया था.

HT की रिपोर्ट में त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, 'हम कह सकते हैं कि वो एकदम ठीक हो गई हैं. डबल श्योर होने के लिए, हम एक और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो घर जा सकती हैं और वहां उसे दो हफ्तों के लिए अलग रखा जा सकता है.' केरल में एहतियातन के तौर पर, करीब 3 हजार लोगों को मॉनिटर किया जा रहा है.

चीन में मरने वालों की संख्या 900 पार

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने ये जानकारी दी है कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×