ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 90 हजार के पार कोरोना केस,एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है. 16 मई को COVID-19 के 4987 केस रिपोर्ट किए गए. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में कोरोना वायरस के केस 80 हजार से 90 हजार पहुंचने में केवल दो दिन लगे. 15 मई को देश में COVID-19 के 81,970 केस थे. वहीं, 17 मई को ये कुल आंकड़ा 90,927 हो गया है.

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां केसों की संख्या 16 हजार पार कर गई है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, महाराष्ट्र में भी शनिवार को 1606 केस सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 30,706 केस हैं और अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र (30706) और तमिलनाडु (10585) के बाद गुजरात तीसरा राज्य बन गया है, जहां केस दस हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. गुजरात में COVID-19 के 10,988 केस हैं और अब तक 625 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस:

  • महाराष्ट्र; 30706 केस, 1135 मौतें
  • तमिलनाडु; 10585 केस, 74 मौतें
  • गुजरात; 10988 केस, 625 मौतें
  • दिल्ली; 9333 केस, 129 मौतें
  • राजस्थान; 4960 केस, 126 मौतें
  • मध्य प्रदेश; 4789 केस, 243 मौतें
  • उत्तर प्रदेश; 4258 केस, 104 मौतें

दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस के मामलों को ट्रैक करने वाली जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 46 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 14 लाख से ज्यादा केस हैं और अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं:

  1. अमेरिका; 1,467,796 केस, 88,754 मौतें
  2. रूस; 272,043, 2,537 मौतें
  3. यूनाइटेड किंगडम; 241,461 के, 34,546 मौतें
  4. ब्राजील; 233,511 केस, 15,662 मौतें
  5. स्पेन; 230,698 केस, 27,563 मौतें
  6. इटली; 224,760 केस, 31,763 मौतें
  7. फ्रांस; 179,630 केस, 27,532 मौतें
  8. जर्मनी; 175,752 केस, 175,752 मौतें
  9. टर्की; 148,067 केस, 4,096 मौतें
  10. ईरान; 118,392 केस, 6,937 मौतें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×